- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
अंगदान के लिये 42 वीं बार बना ग्रीन कॉरिडोर

इंदौर ने फिर पेश की मानवता की मिसाल, संभागायुक्त डोनर परिवार से मिले और दिया साधुवाद
इंदौर. शहर ने अंगदान के मामले में एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है. यहां एक दुर्घटना से घायल व्यक्ति को ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उनकी लीवर, किडनी और हार्ट दान की गईं।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा है कि अंगदान एक साहसिक फ़ैसला है. दुःख से संतृप्त परिवार ने अंगदान का निर्णय लेकर समाज में एक मिसाल क¸ायम की है. संभागायुक्त डॉ. शर्मा आज डोनर परिवार से मिलने बाम्बे हॉस्पिटल पहुँचे और उन्हें ढांढ़स भी बँधाया और साधुवाद भी दिया. उल्लेखनीय है कि इंदौर में अंगदान के लिये आज 42 वीं बार ग्रीन कॉरिडोर बना.
शहर में आज एक साथ तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए. अंगदान से एक साथ तीन मरीजों को नया जीवन मिला. बागली के श्री खुमसिंह की दुर्घटना होने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे और उनका ब्रेन डेड हो गया। परिजनों ने अंगदान करने का निर्णय लिया, जिससे जरूरतमंद को नया जीवन मिल सके. ब्रेन डेड मरीज का लीवर चोइथराम अस्पताल में तथा किडनी शेल्बी अस्पताल में भेजी गई। वहीं मरीज का हार्ट मुंबई के रिलायंस अस्पताल भेजा गया.