- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
भूषण कुमार की टी-सीरीज के ‘मेहँदी वाले हाथ’ के लिए पहली बार साथ नजर आए गुरु रंधावा और संजना सांघी
‘बेबी गर्ल’ और ‘नाच मेरी रानी’ जैसे ब्लॉकबस्टर सॉन्ग्स के साथ, जिनकी पिछले साल एक बहुत बड़ी संख्या में रिकॉर्ड तोड़ने वाली व्यूअरशिप रही, गुरु रंधावा ने सिंगल ‘मेहँदी वाले हाथ’ के साथ वर्ष 2021 की शुरुआत की। भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत, इस सॉन्ग में गॉर्जस और टैलेंटेड संजना सांघी भी नजर आएंगी, जो अपने म्यूजिक वीडियो को गुरु के प्रेम के रूप में शुरू करेंगी।
‘मेहँदी वाले हाथ’ के साथ, ऑडियंस गुरु रंधावा के भावनात्मक और भावपूर्ण पक्ष का गवाह बनेगी, क्योंकि वे एक बहादुर सैनिक की भूमिका में हैं। यह सॉन्ग संजना सांघी और गुरु के बीच दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री को उजागर करेगा, जो पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं।
एक सॉफ्ट रोमांटिक ट्रैक ‘मेहँदी वाले हाथ’ को प्रसिद्ध जोड़ी सचेत-परम्परा (कबीर सिंह के पीछे के संगीतकार) द्वारा कंपोज किया गया है और लिरिक्स सईद कादरी द्वारा लिखे गए हैं। यह रोमांटिक सॉन्ग हमें सिखाता है कि प्रेम दोनों पहलुओं यानि साथ चलने और दूर चले जाने में मौजूद है।
म्यूजिक वीडियो अरविंद खैरा द्वारा निर्देशित किया गया है और इसे 14 जनवरी को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।