- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
इक्सुला ने इंदौर में किया अपने डिलीवरी सेंटर का विस्तार
अगले 18 महीनों में बनेंगे 500 नौकरियों के अवसर
इंदौर. ई कॉमर्स समाधान के क्षेत्र में मार्केट लीडर इक्सुला ने आज गर्व के साथ इंदौर में अपने क़दमों के विस्तार के रूप में अपने द्वितीय डिलीवरी सेंटर के शुभारम्भ की घोषणा की, जिससे आने वाले 18 महीनों में इंदौर में 500 नई नौकरियों की संभावना बनेगी। पूर्व में किये अपने वादे के अनुसार इक्सुला पिछले दो सालों में इंदौर को 500 जॉब्स की सौगात दे चुका है।
गौरतलब है कि इक्सुला ने 2016 में अपने वर्तमान मुंबई सेंटर का विस्तार करते हुए इंदौर में मात्र 100 सिटर डिलीवरी सेंटर के साथ अपने काम की शुरुआत की थी। इस कम्पनी ने अब अपना विस्तार करते हुए मात्र इंदौर भर में ही 500 नई नौकरियों की संभावनाएं बढ़ाई हैं। इंदौर स्थित इसका ऑफिस अपने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, मर्चेंडाइजिंग ऑपरेशन तथा ई कॉमर्स मैनेज्ड सेवाओं के साथ ग्लोबल इंटरप्राइज/वैश्विक उपक्रम से जुड़े क्लाइंट्स की जरूरतों को पूरा करने का काम बखूबी कर रहा है।
कम्पनी ई कॉमर्स के क्षेत्र से जुड़े 50 से अधिक इंटरप्राइज क्लाइंट्स को सेवाएं दे रही है। ये क्लाइंट्स भारत सहित यूएस, यूरोप, सिंगापुर तथा मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका (एमईएनए) के बाज़ारों से संबंधित हैं। इंदौर के अलावा सैन फ्रांसिस्को (यूएस), मुंबई, दिल्ली में भी इक्सुला के ऑफिस हैं और शीघ्र ही ये लंदन में भी नया ऑफिस शुरू करने जा रहे हैं।
इसी क्रम में इक्सुला ने इंदौर में अपने डिलीवरी सेंटर के विस्तार का निर्णय लिया। इस निर्णय के पीछे का मुख्य कारण था इस शहर का एजुकेशनल हब के रूप में स्थान रखना। ख्यात टेक्नीकल और मैनेजमेंट संस्थानों का शहर होने के नाते इंदौर इक्सुला जैसी कंपनियों के लिए प्रतिभाओं के सागर की तरह काम करता है। साथ ही राज्य सरकार का सहयोगात्मक रुख इस वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
समरजीत सिंह, सीईओ तथा फाउंडर, इक्सुला ने इस अवसर पर कहा- ‘इंदौर एक यूनिक प्रोफ़ाइल वाला शहर है जिसके अपने स्वाभाविक फायदे हैं, जो हमारे उद्योग की विशेष आवश्यकताओं की पूर्ती कर सकते हैं। राज्य की व्यावसायिक राजधानी होने तथा प्रतिभा सम्पन्न संसाधनों से परिपूर्ण होने के नाते इंदौर अब इंफोसिस तथा टीसीएस जैसी कंपनियों की पसंद के रूप में बड़े निवेश की ओर देख रहा है। इक्सुला इस एक्सक्लूसिव क्लब का हिस्सा बनकर बेहद प्रसन्न है।’
श्री सिंह ने आगे कहा-‘हमने हमेशा से बेहद महत्वाकांक्षी विकास रणनीति को साथ रखा है, 100 से अधिक लोगों की टीम से शुरुआत करके हमने पिछले 9 सालों में 1000 से अधिक लोगों की टीम के रूप में अपना मुकाम बनाया है। और इसी तरह नए व्यवसायों को जोड़ने के साथ-साथ वर्तमान बिजनेस को भी आगे बढ़ाते हुए हम बढ़ोत्तरी की राह पर आगे चलते जा रहे हैं। इसी क्रम में आने वाले 18 महीनों में हम इंदौर में 500 नए जॉब्स के अवसर पैदा करने की उम्मीद कर रहे हैं।’