इंदौर में आयोजित 71वीं जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान के बच्चों ने दिखाया अपना दम , खोले सेमीफाइनल के दरवाजे

चैपियंस एक दिन में तैयार नहीं होते: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत

इंदौर में चल रही 71वीं नेशनल जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में राजस्थान के नागौर जिले के बालक और बालिका वर्ग की टीम ने सेमिफाइनल में प्रवेश के लिए सारे दरवाजे खोल दिए हैं। उक्त विषय पर खुशी जाहिर करते हुए भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल कू (Koo) बच्चों को बधाई देते हुए लिखा “हमारे चैंपियंस! इंदौर में हुए 71वें नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में राजस्थान की बॉएज़ टीम ने स्वर्ण और गर्ल्स ने रजत पदक जीता है। हमारे इन होनहारों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं। चैपियंस एक दिन में तैयार नहीं होते। कोचिंग स्टाफ भी जीत का बराबर का हकदार है। यह सिलसिला बना रहे। जय हो!#Rajasthan”

बता दें कि इंदौर में चल रही 71वीं नेशनल जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में राजस्थान की दोनों टीम्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बालक और बालिका वर्ग ने अपनी-अपनी लीग के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों ही टीम्स ने डीडवाना से प्रशिक्षण लिया।

जिस प्रकार से राजस्थान की दोनों टीम्स प्रदर्शन कर रही हैं, उससे बास्केटबॉल प्रेमियों के साथ पूरे देश को विश्वास है कि दोनों ही टीमें इस बार स्वर्ण पदक अपने नाम करेंगी। सूत्रों की मानें, तो रविवार की शाम बालिका वर्ग का मुकाबला चंडीगढ़ की टीम से होगा। वहीं बालक वर्ग का मुकाबला कर्नाटक की टीम से होगा।

गौरतलब है कि राजस्थान बालक वर्ग ने लीग मुकाबलों में कर्नाटक को हराया था। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि टीम स्वर्ण पदक के काफी करीब है। हम सभी दोनों ही टीम्स को तहे-दिल से शुभकामनाएँ देते हैं।

Leave a Comment