- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
लखनऊ में प्रवास के दौरान होम्योपैथी चिकित्सक एवं सीसीआरएच, आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार मंडल के सदस्य डॉ एके द्विवेदी से विशेष चर्चा
देश के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्स्कों में सुमार डॉ एके द्विवेदी अल्प प्रवास पर लखनऊ पधारे हुए थे उल्लेखनीय है कि डॉ एके द्विवेदी देश के ऐसे होम्योपैथी चिकित्सक हैं जो अप्लास्टिक एनेमिया, सिकल सेल सहित बोन मैरो की समस्या जैसी कई अन्य असाध्य बिमारियों के इलाज के लिए जाने जाते हैं.
डॉ द्विवेदी सम्पूर्ण देश में एनीमिया के लिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाए हुए हैं. उनका मानना है कि एनीमिया सभी बिमारियों की जननी है जब शरीर में रक्त की कमी होगी तब टिशू लेवल तक ऑक्सीजन नहीं पहुँचता है जिससे शरीर में कमजोरी, थकान, चिड़चिड़ापन लगता है. कभी कभी स्वांस की परेशानी दम भरने जैसा भी भी लग सकता है रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है जिसके कारण बार बार ब्यक्ति बीमार होने लगता है इन सभी समस्यायों का समाधान घर में उपलभ्द्ध खाद्द्य पदार्थों जैसे गुड़ चना से रक्त बढ़ाया जा सकता है होम्योपैथी चिकित्सा शरीर में रक्त बढ़ाने एवं ब्लीडिंग रक्तश्राव रोकने में काफी कारगर है.
डॉ द्विवेदी ने बताया कि देश में प्रत्येक वर्ष विश्व होम्योपैथी दिवस का आयोजन नई दिल्ली में वृहद स्तर पर 10 अप्रैल को होता है इस वर्ष भी विश्व होम्योपैथी दिवस 2024 का आयोजन का आयोजन 10 और 11 अप्रैल 2024 को यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, द्वारका, नई दिल्ली में इंदौर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक एवं सीसीआरएच, आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार मंडल के सदस्य डॉ एके द्विवेदी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आयुष मंत्रालय, सीसीआरएच, एनसीएच और एनआईएच के माध्यम से 10 और 11 अप्रैल 2024 को यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, द्वारका, नई दिल्ली में विश्व होम्योपैथी दिवस 2024 का आयोजन कर रहा है। संगोष्ठी होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की 269 वीं जयंती का जश्न मनाती है। इस वर्ष के आयोजन का विषय “सशक्त अनुसंधान संवर्धन दक्षता: एक होम्योपैथिक संगोष्ठी” है।
इस वर्ष का आयोजन एक ऐतिहासिक अवसर होने का वादा करता है, जो कि भारत के माननीय राष्ट्रपति श्रीमती की सम्मानित उपस्थिति से सुशोभित है। द्रौपदी मुर्मू इस गरिमामय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में 10 अप्रैल 2024 को सुबह 09:00 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। इंदौर के सुप्रशिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक एवं सीसीआरएच, आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार मंडल के सदस्य डॉ एके द्विवेदी भी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
यह होम्योपैथिक संगोष्ठी शोधकर्ताओं, चिकित्सकों, शिक्षाविदों और नीति निर्माताओं को एक साथ आने और ज्ञान, विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। संगोष्ठी में, प्रतिभागियों को नवीनतम शोध निष्कर्षों से जुड़ने, होम्योपैथिक अनुसंधान पद्धतियों में उभरते रुझानों का पता लगाने और होम्योपैथिक अनुसंधान के संचालन में चुनौतियों पर काबू पाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। प्रस्तुतियाँ और पैनल चर्चाएँ ज्ञान साझा करने और क्षमता निर्माण की सुविधा प्रदान करेंगी, जो अंततः विज्ञान-आधारित स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के रूप में होम्योपैथी की उन्नति में योगदान देंगी।
विश्व होम्योपैथी दिवस 2024 का थीम “अनुसंधान को सशक्त बनाना, दक्षता बढ़ाना: एक होम्योपैथिक संगोष्ठी” होम्योपैथी को आगे बढ़ाने में अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है और होम्योपैथिक अभ्यास में निरंतर सीखने और कौशल विकास के महत्व पर जोर देती है। आयोजन का विवरण वेबसाइट www.whdccrh.org पर उपलब्ध है। सभी से अनुरोध है कि इस आयोजन को होम्योपैथिक और वैज्ञानिक समुदाय के बीच लोकप्रिय बनाएं और उन्हें इस आयोजन के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करें