- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
इंदौर में स्मार्ट मीटर के अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का शुभारंभ
शहर का स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट देश में सबसे बेहतर- श्री नरवाल
इंदौर। मप्रपक्षेविविकं के पोलोग्राउंड परिसर की मीटर टेस्टिंग बिल्डिंग में 45 लाख रूपए की लागत से अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। इसका शुभारंभ मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने किया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इंदौर का स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट देश में सबसे अच्छा, सफल एवं लाइन लास रोकने में कारगर रहा है। देश के विभिन्न राज्य इसका अनुसरण कर रहे है। अब तक यह पचास करोड़, ज्यादा की चोरी व लाइन लास रोकने में कारगर साबित हुआ है। सिर्फ स्मार्ट मीटर से शहर का लाइन लास भी औसतन 1 फीसदी कम हुआ है।
श्री नरवाल ने कहा कि इंदौर के इस मास्टर कंट्रोल रूम से अब महू, देवास, उज्जैन, रतलाम, खरगोन भी जुड़ेंगे, अगले माह से यहां स्मार्ट मीटर का का प्रारंभ करने की तैयारी है। इस अत्याधुनिक कंट्रोल रूम में स्मार्ट मीटर की गतिविधियां 24 घंटे लाइव रहेगी, स्मार्ट मीटर पल- पल की जानकारी रेडियो फ्रिक्वैंसी से गतिविधियां कंट्रोल रूम भेजेगा।
स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम के शुभारंभ अवसर पर सीजीएम श्री संतोष टैगोर, डायरेक्टर श्री मनोज झंवर, ईडी श्री संजय मोहासे, श्री गजरा मेहता, सीई सर्वश्री सुब्रतो राय, एसआर बमनके, एसएल करवाड़िया, ओएल बामनिया, एसई श्री डीएस चौहान, कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नवीन गुप्ता आदि मौजूद थे।