- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
इंडियन आइडल जूनियर-2 फेम वैष्णव गिरीश ने दिया इंडियन आइडल 2020 का ऑडिशन
मुंबई : इंडियन आइडल जूनियर सीजन 2 के थर्ड रनर-अप रह चुके वैष्णव गिरीश अपनी शुरुआती उम्र से ही काफी लोकप्रिय हो गए हैं और अब वो एक बार फिर इंडियन आइडल 2020 के मंच पर ऑडिशन देने और अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे। केरल के रहने वाले वैष्णव संगीत को लेकर काफी पैशनेट हैं और वे इंडियन आइडल जूनियर के सेट पर पहले ही अनेक हस्तियों को मंत्रमुग्ध कर चुके हैं।
जैसे ही वैष्णव मंच पर आए विशाल ने तुरंत उन्हें पहचान लिया और उनसे कहा, “आप तो इंडियन आइडल जूनियर 2 के वैष्णव हैं। आपको यहां देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। इतनी सफलता हासिल करने के बाद आखिर आप फिर से ऑडिशन देने क्यों आए हैं?” इस पर वैष्णव ने जवाब दिया, “मैं अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना चाहता हूं और एक रॉकस्टार बनना चाहता हूं!”
दिलचस्प बात यह है कि इंडियन आइडल 2020 के ऑडिशन में वैष्णव का चुनाव पहली बार में नहीं हो पाया था। जज विशाल, नेहा और हिमेश ने इस लड़के में क्षमता देखी और उन्हें एक और मौका दिया। इस सुनहरे अवसर को लपकते हुए वैष्णव ने ऐसी शानदार परफॉर्मेंस दी कि तीनों जजों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया।
तीनों ने मिलकर कहा, “हमने आपको दूसरा मौका देकर यकीनन कोई गलती नहीं की थी। आपकी आवाज शानदार है और इंडियन आइडल 2020 के मंच पर आपको वापस देखकर हमें गर्व हो रहा है।“
वैष्णव ने भी एक गहरी-सी मुस्कान बिखेरते हुए कहा, “मैं इंडियन आइडल 2020 में वापस लौटकर और इस मंच पर संगीत और रोमांच की पुरानी यादें ताजा करके बेहद खुश हूं।“