- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
इंदौर राउंड टेबल ने अहिल्या आश्रम स्कूल में बनाए 2 अत्याधुनिक क्लास रुम
इंदौर. इंदौर राउंड टेबल ने फ्रीडम थ्रू एज्युकेशन अभियान के तहत अहिल्या आश्रम सरकारी स्कूल में दो सर्वसुविधायुक्त क्लास रुम बनाए है. इन क्लास रुम का लोकार्पण विधायक सुश्री उषा ठाकुर व एरिया चेयरमैन साहिल जिंदल मौजूदगी में हुआ.
उपरोक्त जानकारी देते हुए इंदौर राउंड टेबल के इमिजेट पास्ट प्रेसीडेंट श्री मोहित भार्गव ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया द्वारा पिछले 20 सालो से देष भर में फ्रीडम थ्रू एज्युकेषन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए सुविधाए मुहैया कराई जा रही है.
राउंड टेबल इंडिया अपने इस अभियान के तहत अब तक देष भर में 5377 क्लास रुम बना चुकी है. जिसमें 5.9 मिलीयन बच्चों को फायदा होगा. राउंड टेबल इंडिया इस अभियान के तहत इंदौर राउंड टेबल ने अहिल्या आश्रम सरकारी स्कूल में 2 क्लास रुम बनाए है इन क्लास रुम के लिए कंस्ट्रतक्शन, फर्नीचर, बिजली, ब्लैक बोर्ड, शौचालय व पीने के साफ पानी की व्यवस्था की गई है.
ये क्लास इन क्लास रुम का लोकापर्ण विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने किया. एरिया चेयरमैन साहिल जिंदल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथियों ने राउंड टेबल इंदौर के इस प्रयास की सराहाना की समाज के सभी वर्गो से आग्रह किया की वे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए आगे आएं. इस मौके पर राउंड टेबल इंदौर के चैयरमेनी अमित गोयल, वाईस चैयरमेन शैंकी बंसल,सेक्रेटरी अमित बांकड़ा ट्रेजरार आशीष बदलानी खास तौर पर मौजूद थे ।