- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
इंदौर राउंड टेबल ने अहिल्या आश्रम स्कूल में बनाए 2 अत्याधुनिक क्लास रुम
इंदौर. इंदौर राउंड टेबल ने फ्रीडम थ्रू एज्युकेशन अभियान के तहत अहिल्या आश्रम सरकारी स्कूल में दो सर्वसुविधायुक्त क्लास रुम बनाए है. इन क्लास रुम का लोकार्पण विधायक सुश्री उषा ठाकुर व एरिया चेयरमैन साहिल जिंदल मौजूदगी में हुआ.
उपरोक्त जानकारी देते हुए इंदौर राउंड टेबल के इमिजेट पास्ट प्रेसीडेंट श्री मोहित भार्गव ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया द्वारा पिछले 20 सालो से देष भर में फ्रीडम थ्रू एज्युकेषन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए सुविधाए मुहैया कराई जा रही है.
राउंड टेबल इंडिया अपने इस अभियान के तहत अब तक देष भर में 5377 क्लास रुम बना चुकी है. जिसमें 5.9 मिलीयन बच्चों को फायदा होगा. राउंड टेबल इंडिया इस अभियान के तहत इंदौर राउंड टेबल ने अहिल्या आश्रम सरकारी स्कूल में 2 क्लास रुम बनाए है इन क्लास रुम के लिए कंस्ट्रतक्शन, फर्नीचर, बिजली, ब्लैक बोर्ड, शौचालय व पीने के साफ पानी की व्यवस्था की गई है.
ये क्लास इन क्लास रुम का लोकापर्ण विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने किया. एरिया चेयरमैन साहिल जिंदल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथियों ने राउंड टेबल इंदौर के इस प्रयास की सराहाना की समाज के सभी वर्गो से आग्रह किया की वे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए आगे आएं. इस मौके पर राउंड टेबल इंदौर के चैयरमेनी अमित गोयल, वाईस चैयरमेन शैंकी बंसल,सेक्रेटरी अमित बांकड़ा ट्रेजरार आशीष बदलानी खास तौर पर मौजूद थे ।