- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
जगुआर एफ-पेस अपने आकर्षक परफॉर्मेंस से किया रोमांचित
जगुआर एफ-पेस अपने आकर्षक परफॉर्मेंस से इंदौर को रोमांचित करने के लिए तैयार
इंदौर. हैदराबाद, विजयवाड़ा, चेन्नई, बेंगलुरू, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, नई दिल्ली, चंडीगढ़, रायपुर और नागपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद, जगुआर अपने रोमांचक ड्राइव एक्सपीरिएंस आर्ट ऑफ परफॉर्मेंस टूर को इंदौर लेकर आया है। वित्तीय वर्ष 18-19 में आर्ट ऑफ परफॉर्मेंस टूर के तहत पूरे भारत में 27 कार्यक्रम शामिल हैं।
आर्ट ऑफ परफॉर्मेंस टूर एक एक्सपेरिएंशल इवेंट है जोकि खासतौर से डिजाइन की गई ट्रैक गतिविधियों की श्रृंखला की मेजबानी करता है और जगुआर कारों को वास्तव में इंद्रियों को रोमांचित करने वाले थिएट्रिकल एवं आकर्षक परफॉर्मेंस का प्रदर्शन करने की अनुमति देता है। ट्रैक से संबंधित यह तीन गतिविधियां हैं – स्पीड-रन, स्लैलोम एक्सरसाइज और लेन चेंज व ब्रेक टेस्ट।
यह हरेक जगुआर कार द्वारा पेश शानदार दक्षता एवं रिस्पांसिवनेस पर जोर देती हैं। जगुआर वाहनों की पूरी श्रृंखला- एक्सई, एक्सएफ, एक्सजे, एफ-पेस और एफ-टाइप मेहमानों के अनुभव के लिए उपलब्ध है। मेहमान जगुआर के प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर्स के मार्गदर्शन में इन रोमांचक टेस्ट को आजमा सकते हैं।
रोहित सूरी, जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (जेसीआरआइएल) के प्रेसिडेंट एवं प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘हमें यह बताते हुये खुशी हो रही है कि आर्ट ऑफ परफॉर्मेंस टूर को अभी तक सभी शहरों से शानदार रिस्पांस मिला है।
यह एक्सपेरिएंशल टूर विशेष तौर पर हमारी सभी जगुआर कारों के कुशल प्रदर्शन को दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है और मुझे खुशी है कि एक इवेंट के जरिये इस उद्देश्य को पूरा किया जा रहा है जो परफॉर्मेंस के जरिये रोमांच का वादा करता है।‘‘
हमारे ग्राहकों की सुविधा के लिये यह कार्यक्रम 13 और 14 अक्टूबर 2018 को वीकेंड के दौरान आइडीए, छोटा बंगारदा, इंदौर में आयोजित किया जायेगा।
आर्ट ऑफ परफॉर्मेंस टूर के बारे में और अधिक जानकारी जगुआर इंडिया की वेबसाइट ूूूण्रंहनंतण्पद पर उपलब्ध है।
भारत में जगुआर का उत्पाद पोर्टफोलियो
भारत में जगुआर रेंज में एक्सई (39.73 लाख रूपये से शुरू), एक्सएफ (49.58 लाख रूपये से शुरू), एफ-पेस (62.99 लाख रूपये से शुरू), एक्सजे (110.38 लाख रूपये से शुरू) और एफ-टाइप (90.93 लाख रूपये से शुरु )। सभी उल्लेखित कीमतें भारत में एक्स-शोरूम की कीमतें हैं।