- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
प्रेमचंद जयंती पर कफन का मार्मिक मंचन
इंदौर. श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति द्वारा कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद को आदर के साथ याद करते हुए उनके प्रसिद्ध नाटक कफन का मंचन नाटय संस्था यथार्थ के द्वारा किया गया।
आरंभ में संचालन कर रहे साहित्यमंत्री हरेराम वाजपेययी ने प्रेमचंदजी के साहित्यिक कृतित्व पर संक्षेप में प्रकाश डाला व वकलाकरों का परिचय दिया।
नाटक के निर्देशक श्री गुलरेज का सम्मान समिति के प्रधानमंत्री प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी नने किया। श्री गुलरेज ने अपनी संस्था यथार्थ का परिचय दिया।
अभिनीत नाटक कफन में घीसू शाहबाजखान, माधव पुत्र विशल जैन बुधिया सुरूचि अग्रवाल ने अपने अभिनय से दर्शकों पर छाप छोडी।
गरीबी और बदनसीबी का मार्मिक चित्रण इन कलाकारों ने अभिन्ीत कर वाह-वाही प्राप्त की।
अन्य पात्रों में जमींदार समर्थ गुप्ता, साहू माइल्स एस मिलन, ग्रामीणों की भूमिका में शाहरूख खान, मोहित, सलोनी, रिषभ शर्मा, अंकेश शिन्दे आदि ने यथार्थ भूमिकाएं निभाई।
श्री मयंक जोशी का संगीत संयोजन सराहनीय रहा । कार्यक्रम में सर्वश्री देवकृष्ण संाखला आदि उपस्थित थे।