- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
कायस्थ समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित
इंदौर. कायस्थ महासभा इंदौर द्वारा होटल मंगल रिजेनसी बाम्बे हॉस्पिटल के सामने, प्रतिभा सम्मान समारोह का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएसआईटीएस के डायरेक्टर आरके सक्सेना थे।
अध्यक्षता संस्था के प्रांतीय संयोजक श्री उम्बेश श्रीवास्तव थे। समारोह का आयोजन कायस्थ महासभा की महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजिकाद्वय श्रीमती बबीता सक्सेना एवं श्रीमती शालिनी सक्सेना थी।
प्रतिभा सम्मान में 31 बच्चों का 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने व प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि होने पर किया गया। कायस्थ महासभा के अध्यक्ष राकेश के.श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया एवं श्रीमती मीनू श्रीवास्तव अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने कारूक्रम की जानकारी दी।
संचालन श्रीमती बबीता सक्सेना एवं कविता खरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन श्रीमती अंजू निगम एवं रश्मि श्रीवास्तव द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया।
यह जानकारी कायस्थ महासभा के अध्यक्ष राकेशजी एवं महासचिव राजेशजी द्वारा दी गई।