- cricketer Yuzvendra Chahal spotted with two ladies, actress Jyoti Saxena & RJ Mahvash amidst separation rumours with wife Dhanashree Verma, see viral pics!
- 5 Must watch historical shows that bring the past to life on screen
- "अपनी डेब्यू फिल्म टीम के साथ 'Manamey' के लिए दोबारा काम करना एक यादगार अनुभव था" – सीरत कपूर ने की पुरानी यादों, फैंस के प्यार और ओटीटी रिलीज़ पर बात
- "Reuniting with My Debut Film Team for Manamey Was Surreal" – Seerat Kapoor’s on Nostalgia, Love from Fans & OTT Release
- अजीत अरोड़ा दमदार सोशल सस्पेंस थ्रिलर "रेड लेटर" के साथ सुर्खियों में
थाईलैंड में एलईडी टीवी के सबसेबड़े निर्माता, ट्रीव्यू ने क्यूथ्रीवेंचर्स के साथ साझेदारी में भारत में प्रवेश किया

ऽ कंपनीनेभारतमेंस्मार्टटीवीकीसंपूर्णश्रृंखलाप्रस्तुतकी।
ऽ बाॅलिवुडअभिनेता एवंस्टाईलआईकन, हृतिकरोशनभारतमेंट्रीव्यू के ब्रांड एम्बेसडरहोंगे।
थाईलैंडमें एलईडी टीवी एवं अप्लायंसेस के सबसे बड़े निर्माता, ट्रीव्यू कंपनी लिमिटेड ने आज स्मार्ट एंड्राॅयडफुल एचडी टीवी माॅडल्स की श्रृंखला के लाॅन्च के साथ भारतमें प्रवेश करने की घोषणा की। कंपनी ने भारत, मिडिल ईस्ट, यूरोपियन एवं चुनिंदा अफ्रीकी देशों में अपने उत्पाद प्रस्तुत करने के लिए क्यू थ्री वेंचर्स के साथ ग्लोबल साझेदारी की है। ये टीवी यूनिट्स भारत में साझेदार कंज़्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।भारत में ट्रीव्यू के ब्रांड एम्बेसडर बाॅलिवुड अभिनेता एवं स्टाईलआईकन, हृतिक रोशन होंगे।
2001 में स्थापित ट्रीव्यू कंपनी लिमिटेड ने किफायती उत्पादों में अत्याधुनिक उत्पाद प्रस्तुत करके डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया को नई परिभाषा दी है। यह ब्रांड थाईलैंड में एलईडी टीवी का सबसे बड़ा निर्माता बन गया है और दुनिया के 30 से ज्यादा देशों को उच्च क्वालिटी के लाईफ स्टाईल उत्पादों का निर्यात कर रहा है।
क्यू थ्री वेंचर्स अग्रणी भारतीय इलेक्ट्राॅनिक्स ट्रेडिंग कंपनी है, जिसने भारत में इलेक्ट्राॅनिक्स के वितरण व रिटेल के क्षेत्र में नई क्रांति ला दी है। 2014 में स्थापित क्यू थ्री ने इससे पहले गो-टू-मार्केट स्ट्रेट्जी का क्रियान्वयन करने तथा भारत में प्रवेश करने वाले मल्टी-नेशनल इलेक्ट्राॅनिक्स ब्रांड्स को व्यवहारिक समाधान प्रदान करने के लिए अनेक अग्रणी कंज़्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है।कंपनी लाॅजिस्टिक्स, फाईनेंस, मार्केटिंग, सर्विससपोर्ट, चैनल पार्टनर मैनेजमेंट आदि सहित सेवाओं की संपूर्ण श्रृंखला प्रदान करती है, जिससे वैल्यूक्रिएशन के साथ ब्रांड की वृद्धि होती है।
क्यू थ्री वेंचर्स इलेक्ट्राॅनिक अप्लायंसेस के उत्पादन में प्रवेश की योजना बना रहा है, जिसके लिए इसने भारत में ट्रीव्यू टीवी के निर्माण के लिए गुजरात में एबीएजे टेक पार्क के साथ संयुक्त उपक्रम शुरू किया है। एबीएजे टेक पार्क अग्रणी भारतीय इलेक्ट्राॅनिक्स निर्माण कंपनी है। क्यू थ्री वेंचर्स एवं एबीएजे मिलकर अपनी निर्माण क्षमताओं को मजबूत करेंगे, जिससे देश में रोजगार के अवसर मजबूत होंगे।
ट्रीव्यू ने 32 इंच से लेकर 75 इंच तक के स्मार्ट टेलीविज़ंस की संपूर्ण श्रृंखला प्रस्तुत की है। कंपनी जल्द ही अपने टेलीविज़ंस की श्रृंखला का विस्तार कर उसमें 96 इंच तक के एक्सक्लुसिव फ्रेमलेस टीवी शामिल करेगी। क्यू थ्री वेंचर्स के साथ ट्रीव्यू भारत में पहली बार लेज़र टीवी लाॅन्च करेगा, जो 100 इंच से 300 इंच के बीच स्केलेबल होगा। ये सभी उत्पाद बहुत प्रतिस्पर्धी मूल्य में प्रस्तुत किए जाएंगे।
भारत में ब्रांड को एन्डाॅर्स लोकप्रिय अभिनेता, हृतिक रोशन करेंगे।सुपरस्टार एवं ट्रेंड सेटर हृतिक रोशन पूरी दुनिया के युवाओं के बीच अपनी प्रभावशाली छवि के लिए मिलेनियल सुपरस्टार के रूप में मशहूर हैं।वो ट्रीव्यू की परिकल्पना को पूर्ण रूप से समाहित करतेहैं। यह ब्रांड ईमानदारी, सुगम उपलब्धता, किफायत एवं विश्वसनीयता का प्रतीक है। ट्री व्यू अपने वादे, मूल्य एवं खरीदपश्चात के अनुभव के मामले में उपभोक्ताओं के साथ एक भरोसेमंद संबंध का विकास कर लेता है।उपभोक्ताओं तक यह संदेशपहुंचाने के लिए हृतिक रोशन से बेहतर और कोई नहीं।
साझेदारी के बारे में भारत में थाईलैंड के एम्बेसडर, शुतिंतोर्न सैमगोंग सकदी नेकहा, ‘‘मैं यह देखकर बहुत उत्साहितहूँ कि थाईलैंड की कंपनियां पूरीदुनियामें अपनी पहचान बना रही हैं।ट्रीव्यू ने भारतीय बाजारमें प्रवेश करने के लिए अग्रणी भारतीय इलेक्ट्राॅनिक्स ट्रेडिंग कंपनी, क्यूथ्रीवेंचर्स के साथ साझेदारी की है। इस तरह के गठबंधन से भारत-थाईलैंड के आर्थिक संबंधों में मजबूती आएगी। मैं ट्रीव्यू एवं क्यू थ्री वेंचर्स को इस साझेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।’’
जुबिनपीटर, संस्थापक व चेयरमैन, क्यू थ्री वेंचर्स ने कहा, ‘‘हमें भारत, मिडिल ईस्ट, यूरोप एवं अफ्रीका में ट्रीव्यू के लिए ग्लोबल स्ट्रेट्जिक पार्टनर बनने की खुशी है।भारतीय कंज़्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स बाजार में हमारी विशेषज्ञता व अनुभव के साथ हम समझते हैं कि ट्री व्यू अनेक विशेषताएं लेकर आयाहै, जो ग्राहकों को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मूल्य में लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजी प्रदान करेंगी। हमारा उद्देश्य मेट्रो, टियर 2, टियर 3 व टियर 4 शहरों में रहने वाले हर एक परिवार तक ट्रीव्यूउत्पादों की आकर्षक श्रृंखला पहुंचाना है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मेट्रो शहरों में लोग बड़े टीवी चुन रहे हैं।टियर 2, टियर 3 एवं टियर 4 शहरों में ग्राहक बेहतर विशेषताओं के साथ ज्यादा स्मार्ट टीवी पसंद कर रहे हैं। ट्रीव्यू के साथ हम हर भारतीय के लिए डिजिटल एंटरटेनमेंट एवं एक्सपीरियंस को नई परिभाषा देंगे।’’
ब्रांड की भविष्य की योजनाओं के बारेमें उन्होंने बताया, ‘‘आज किफायती टेक्नाॅलाॅजीका उपभोग बढ़ रहाहै, इसलिए हम अपने संयुक्त उपक्रम की फैक्ट्री में ब्रांड की अप्लायंसश्रृंखला के विकास में निवेश करेंगे।इंटरनेट पर आधारित कंटेंट का उपभोग बढ़ने के कारण बड़ीस्क्रीन की मांग बढ़ रहीहै। इसलिए हम थिएटर साईज़ के लेज़र टीवी प्रस्तुत करेंगे, जो उपभोक्ताओं को घ रमें थिएटर जैसा अनुभव प्रदान करेंगे।’’
हृतिकरोशन के साथ सहयोग के बारे में जुबिन ने कहा, ‘‘हृतिक रोशन एक यूथ आईकन हैं, जो कड़ी मेहनत, धैर्य व प्रतिबद्धता में विश्वास रखतेहैं। वो ब्रांड की अवधारणा को जीवंत करते हैं और ट्रीव्यू को हर भारतीय घरमें पहुंचाने के लिए सर्वोत्तमहैं।’’
ट्रीव्यू की संपूर्णश्रृंखलाआजसेभारतमेंउपलब्ध होगी।