- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
वंचित लोगों की कानूनी सहायता करना ही सच्ची मानवता
जिला विधिक प्राधिकरण ने 150 पैनल अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न
इंदौर। आज भी कानूनी सलाह व न्याय पाने के लिए जरूरत मंद संकोच करते है यह संकोच मिटाना समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय को पहुंचना ही सच्ची मानवता है। न्यायालय में पैसे के अभाव कोई न्याय से वंचित ना रहे यही प्राधीकरण की मंशा है।
यह बाते इंदौर जिला न्यायालय स्थित जिला विविध प्राधिकरण द्वारा आयोजिल अधिवक्ता प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख न्यायाधिशों ने कही। जिला विधिक सहायता अधिकारी सुभाष चौधरी पीएलवी कमलेश्वर सिंह सिसौदिया ने बताया कि राष्टीक विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वंचित वर्ग को न्यायालय में पैरवी करने के लिए जिले के 521 संबध्द किया गया.
जिसमेंको 150 अधिवक्ताओं को एक दिवसी प्रशीक्षण आयोजित किया गया ; इस प्रशिक्षण में विशेष न्यायाधिष एमकेषर्मा , विशेष न्यायाधिश के एस मिश्रा अपर जिला न्यायाधिश जितेन्दसिंह कुशवाह , विशेष न्यायाधिश राघवेन्द्र सिह चौहान , न्यायालय बाल न्यायालय श्रीमती कला भम्मरकर, जिला प्राधिकरण इंदौर वैभव मंडलोई , विशेष न्यायाधीश बीके पालोदा,सेनि अपर जिला न्यायाधीश सुरेश रणदिवे आदि ने अलग अलग विषयों पर अधिवक्ताओं को बताया।
सुभाष चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण में विघुत अधिनियम 2013 , स्वापक ओषधी एवं मनोप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985, भारतीय दण्ड सहिता एवं प्रक्रिया संहिता के महत्वपूर्ण प्रावधानों के संबध , वकालत कुशलता, अभिवचन एवं साक्षों की परीक्षा और बहस के विषय , किशोर न्याय एवं बालकों का देखरेख अधिनियम 2015 , पैनल अधिवक्ताओं की भूमिका एवं कर्तन्य , दस्तावेजी साक्ष्य की ग्राहयता , सिविल उपचारों एवं स्टे आदि के बारे माननीय न्यायाधिश गणों द्वारा 22 जून को प्रशिक्षण संपन्न कराया गया।
उक्त सभी पैनल अधिवक्ता को न्यायालय के अनुसार निशुल्क जरूरत मंदों के कैस की पैरवी करने के लिए प्राधीकरण नियमानुसार आगे बढाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार शर्मा , अधिवक्ता संघ जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने संबोधित कर किया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चौधरी ने किया ।