- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
टेक्निक और ट्रिक से ही लाइन कर्मी का कार्य होगा प्रभावी
ग्रामीण विद्युतीकरण निगम हैदराबाद का प्रशिक्षण आयोजित
इंदौर। बिजली के लाइन कर्मचारियों के कार्य तभी प्रभावी होंगे जब वे टेक्निक के साथ ही ट्रिक का समय पर इस्तेमाल करेंगे। हर व्यक्ति को दायित्व निर्वहन के लिए अपना लक्ष्य बनाकर शत प्रतिशत समर्पण के साथ सतत प्रयास करना होगा।
ये विचार मप्रपक्षेविविकं इंदौर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री बीएल चौहान ने पोलोग्राउंड स्थित सभागार में व्यक्त किए। वे सोमवार को ग्रामीण विद्युतीकरण निगम हैदराबाद द्वारा आयोजित लाइन कर्मचारी के सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लाइन कर्मचारी बिजली विभाग की रीढ़ है, उसका दायित्व आपूर्ति, उपभोक्ता सेवा, लाइन लास घटाने, संतुष्टी बढ़ाने, चोरी रोकने, बिजली संसाधनों की आयु बढ़ाने में महत्वपूर्ण होता है।
श्री चौहान ने कहा कि लाइन कर्मी तन्मयता, तत्परता से अपना कार्य करेंगे, तो संबंधित जोन, वितरण केंद्र प्रगति करेंगे। पहले दिन श्री केके पारगिर ने लास घटाने, चोरी रोकने, श्री शंभुनाथ सिंह ने सुरक्षा, अग्निशमन, सुरक्षा उपकरणो के बारे में, श्री महेश जोग ने बिजली वितरण, दायित्व निर्वहन, सर्विस कनेक्शन देने, लाइन इंस्पेक्शन, सब स्टेशन के रखरखाव आदि के बारे में व्याख्यान दिए।
संचालन श्रीमती रूपाली गोखले ने किया। कार्यक्रम संयोजक श्री मनोज राणा ने बताया कि कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे के निर्देशन में प्रारंभ इस प्रशिक्षण सत्र में मंगलवार को केबल, विद्युत अधिनियम 2003, लाइन स्थापना व विद्युत प्रवाह, मीटरिंग, बिलिंग एवं कलेक्शन को लेकर अलग-अलग सत्रों में वक्तागण संबोधन देंगे। इस दौरान प्रश्नोत्तरी से लाइन स्टाफ का ज्ञान स्तर बढ़ाने का प्रयास भी किया जाएगा।