- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
विघ्नहर्ता गणेश की मदिराक्षी उर्फ पार्वती ने कलाई पर मां का टैटू बनवाकर अपनी मां को दिया नए साल का तोहफा
मुम्बई. मां एक ऐसा शब्द है, जो किसी भी इंसान का दिल पिघला सकता है। एक बच्चा कभी भी अपनी मां को उदास नहीं देख सकता और वो उसकी खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसी तरह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के विघ्नहर्ता गणेश में पार्वती का रोल निभा रहीं मदिराक्षी ने अपनी मां को नए साल का तोहफा देने के लिए अपनी कलाई पर मां का टैटू गुदवा लिया है।
इस समय इस शो में चंद्रधर की कहानी दिखाई जा रही है, जो अपने बेटों के साथ सफर कर रहा होता है और खराब मौसम की वजह से गलत दिशा में चला जाता है, जहां उसकी नाव पर सांपों का हमला होता है।
बीता साल बड़ा मुश्किलों भरा रहा और 2021 की शुरुआत के साथ ही सारी दुनिया को यह उम्मीद है कि हम जो भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं वो जल्द खत्म हो जाएंगी। इन मुश्किल हालात में सभी की जिंदगी में एक चीज बरकरार रही और वो थी उनका परिवार।
ऐसे में मदिराक्षी ने भी अपनी मां को धन्यवाद देने का फैसला किया, जो ना सिर्फ वर्तमान हालात में उनका सहारा बनीं बल्कि उनकी पूरी जिंदगी उनका साथ दिया। उन्होंने अपनी मां को नए साल पर कुछ स्पेशल सरप्राइज़ गिफ्ट देने के उद्देश्य से अपनी कलाई पर मां का टैटू बनवा लिया।
इस बारे में बताते हुए मदिराक्षी ने कहा, “मांएं हम सभी की जिंदगी की सबसे खास इंसान होती हैं और मेरी मां ने मेरी सारी जिंदगी मुझे संभाला है। मैंने जो भी फैसले लिए, उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया और उनके साथ मेरा जो रिश्ता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। लंबे समय से मैं उनके लिए कुछ करना चाह रही थी, लेकिन मैं तय नहीं कर पा रही थी कि मैं क्या करूं। अचानक मेरे दिमाग में यह आइडिया आया कि मैं मां का टैटू बनवा लूं, जो मुझे हमेशा यह याद दिलाएगा कि मैं अपनी मां को कितना चाहती हूं।“