- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स नेअपना 335 वां ग्लोबल स्टोर लॉन्च किया, कनाडा में प्रथम भारतीय ज्वेलरी रिटेलर कामकाज शुरू करेगा
Ø मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का कनाडा में प्रथम स्टोर ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के अंदर हार्टलैंड टाउन सेंटर पर मिसिसॉगा में खुला
Ø नया आउटलेट कनाडा में सबसे बड़ा ज्वैलरी स्टोर है
Ø कनाडा यूएसए के बाद नॉर्थ अमेरिका मेंमलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का दूसरा कामकाज शुरू होने वाला देशहोगा
29 नवंबर, 2023:मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने इतिहास बनाया है क्योंकि प्रथम भारतीयज्वेलरी रिटेलर का ग्रेटर टोरंटो एरिया के अंदर हार्टलैंड टाउन सेंटर पर मिसिसॉगामेंअपने नए स्टोर के साथ कनाडा में प्रथम भारतीय ज्वेलरी रिटेलर खुलने के लिए तैयार है. इसके साथ ब्रांड ने यूएई, कतर,कुवैत,ओमान,केएसए,बहरीन,सिंगापुर,मलेशिया,यूएसए,यूके, कनाडा और भारतमेंस्थित 335 स्टोर्स के साथअपनी व्यापक ब्रांड उपस्थित दर्ज की है.इस समय विश्व के छठे सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेलर का दर्जा प्राप्त मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्सके ग्लोबल ऑपरेशन मैप परकनाडा 12वां देश और नॉर्थ अमेरिका में दूसरा देश बन गया है.
मलाबार ग्रुप के चेयरमैन, एमपी अहमद द्वारा वर्चुअलीइस स्टोर का उद्घाटन किया गया.ओंटारियो की एसोसिएट बिजनेस मिनिस्टर, मिस नीनाटंगड़ी द्वारा श्री शामलाल अहमद, मैनेजिंग डायरेक्टर इंटरनेशनल ऑपरेशंस,मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स,श्री आमिर सीएमसी,डायरेक्टर फाइनेंस एंड एडमिनिस्ट्रेशन,मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, श्री जोसेफ ईपन, रीजनल हेड- नॉर्थ अमेरिका,मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और अन्य मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की मैनेजमेंट टीम के सदस्यों, ग्राहकों और शुभेच्छुकोंकी उपस्थिति में रिबन कटिंग समारोहकिया गया.
“मलाबार ग्रुप के चेयरमैन, श्री एमपी अहमद ने कहा, “कनाडा में हमारे प्रथम स्टोर केउद्घाटन नेहमारे लिए एक महत्वपूर्ण सीमाचिन्ह बनते हुए हमें अत्यधिक गर्व और खुशी प्रदान की है. क्योंकि प्रथम भारतीय इंटरनेशनल ज्वैलरी ब्रांड कनाडा में कामकाज शुरू करने वाला है.ग्रेटर टोरंटो एरिया के अंदरमिसिसॉगामेंहार्टलैंड टाउन सेंटर पर स्थित हमारा नया स्टोर देश में सबसे बड़ा ज्वैलरी स्टोर है.कनाडा में विस्तार विभिन्न ग्राहक आधार, जो वास्तव में भारतीय ज्वेलरी की कलाकारी और दस्तकारी के प्रशंसा करते हैं,के लिए हमारी ज्वेलरी प्रदर्शित करने का विशिष्ट अवसर है.मलाबार ग्रुप की ओर से मैंइसऐतिहासिक पल का निर्माण करने में हमारी मदद करनेमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने और विश्व केनंबर वन ज्वेलरी रिटेलर का खिताब पाने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाने के लिएहमारे सभी ग्राहकों, मैनेजमेंट टीम के सदस्यों, शेयरधारकों और हिस्सेदारों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं.
7800+ वर्ग फीट में फैला हुआ नयाआउटलेट कनाडा में सबसे बड़ा ज्वैलरी स्टोर है.यहां पर गोल्ड, डायमंड और कीमती जेम ज्वेलरी के25 विशिष्ट ब्रांड में 30000 डिजाइन है. नया स्टोरऑकेजनल वेयर, डेली वेयर और ऑफिस वेयर के लिए विस्तृत रेंज के साथ ब्राइडल ज्वेलरी का विस्तृत कलेक्शन भी प्रदर्शित करेगा.
“मैनेजिंग डायरेक्टर इंटरनेशनल ऑपरेशंस,मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, श्री शामलाल अहमद ने कहा, “हम विश्व भर के 12 देश में और महाद्वीप के अंदर दूसरे देश में अपना कारोबार फैलाकर अतिरोमांचित है. कनाडा और यूएसए के वेस्टर्न हेमिस्फीयर मेंभारतीय उपमहाद्वीप की एक्सपर्टिज के लिए अति अपीलिंग स्थल होने से नॉर्थ अमेरिकन मार्केट भारी संभावना पेश करता है और हमारी ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा में अलबेल्टाको कवर करते हुए क्षेत्र में महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाएं हैं.साथ ही साथहमयूएसएमें नेपरविले,शिकागो,अर्टेशियालॉस एंजेलिस और अटलांटा और जियोर्जियामेंविस्तार करने के लिए तैयार हैं.हमारे द्वारा लगातार हमारी अंतरराष्ट्रीय विस्तार यात्रा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने से दोनों कनाडा में नया स्टोर और यूएसएमें हमारा मौजूद स्टोर नॉर्थ अमेरिका क्षेत्र मेंहमारी भावीपहल को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगे
स्टोर कस्टमाइज्ड ज्वैलरी डिजाइनिंग सुविधा भी ऑफर करता है, जो ग्राहकों के लिए मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्सके एक्सपर्ट डिजाइनर और क्राफ्टमैन की मदद से अपनी स्वयं की ज्वेलरी तैयार करने का विकल्प प्रदान करता है. स्टोर लग्जरियस ग्राहक लॉज एरिया के साथ भी सुसज्ज है, आरामदायक और झंझटमुक्त गैलरी शॉपिंग में समर्थ बनाता है.
मलाबार ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्रीअब्दुल सलाम केपीने कहा, “यह सचमुच कंपनी के लिए ऐतिहासिक पल है.ज्वेलरी के अपने विस्तृत रेंज,पारदर्शक पॉलिसी और शानदार सुविधाओं के साथ नया स्टोर कनाडा में ज्वेलरी प्रेमियों केविभिन्न जायकाऔर पसंद की जरूरत पूरी करने के लिए तैयार है.हमारीइंटरनेशनल विस्तार योजना की विशेषता होने के अतिरिक्त कनाडा में कंपनी का विस्तार वैश्विक ग्राहकों को भारत में निर्मित ज्वेलरी प्रदर्शित करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है. मेक इन इंडिया, मार्केट टू द वर्ल्ड के उद्देश्य के अनुरूप हमने भविष्य के लिए महत्वाकांक्षीऔर शानदार योजना तैयार की है जिसमें मौजूदा क्षेत्र में नए स्टोर खोलने और नए क्षेत्रों में विस्तार करने का समावेश है.”
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्सविशिष्ट क्वालिटी और सेवा भरोसे के साथ अतुल्यनीयज्वेलरी खरीदी अनुभव ऑफर करने के लिए विश्व भर में विख्यात है.हाल में ब्रांड ने डायमंड पर 100% एक्सचेंज वैल्यू पेशकरअपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है जिससेडायमंड की सोने की तरह डायमंड की भी निवेश वैल्यू हो गई है.इसके अतिरिक्त मलाबार की प्रॉमिस में पारदर्शी मूल्य,12 देश के किसी भी स्टोर से सुनिश्चित जीवन पर्यंत रखरखाव, गारंटीड बायबैक,जांचागया और प्रमाणित डायमंड,गोल्ड एक्सचेंज पर100% वैल्यू, 916 हॉलमार्क ज्वेलरी, रिस्पांसिबल सोर्सिंग,उचित मूल्य नीति और उचित लेबर प्रैक्टिस का समावेश किया गया है.
इंडिया ऑपरेशंस मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्सकेमैनेजिंग डायरेक्टर,श्रीअशेरओने कहा, “ब्रांड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंची छलांग लगाने के साथभारत के अंदर भी लगातार विस्तार कर रहा है.राजस्थान, पांडिचेरी, उत्तराखंड,झारखंड, गोवा,असम,त्रिपुरा और जम्मू एवं कश्मीर ऐसे राज्यों में स्टोर खोलने की योजना बनाई जा रही है.हमारा उद्देश्यज्वेलरी व्यापार में नए सीमा चिन्ह स्थापित करना है और ग्राहककोहमारे 100% अनुपालन,पारदर्शिता और जिम्मेदारी का सख्तीसे पालन करते हुए विशिष्ट ग्राहक अनुभव प्रदान करना है.”
ईएसजी(एनवायरमेंटल सोशल एंडगवर्नेंस) 1993 में उसकी स्थापना सेमलाबार ग्रुप की मुख्य प्रतिबद्धता रही है. इसके लिए ऑपरेशन के हर क्षेत्र में ऐसे कार्यों के लिएशुद्ध लाभ का पांच प्रतिशत अलग रखा जाता है. ग्रुप ऐसे मजबूत विश्वास किअधिकांश सफल कंपनियां ऐसी होती हैं,जो मुख्य बिजनेस में जिम्मेदारी औरटिकाऊपन को समन्वित करती हैं.मलाबार ग्रुप की ईसीजी पहल केमुख्य फोकस क्षेत्र हेल्थ,हाउसिंग,हंगर इरेडिकेशन,शिक्षा,पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण है. ग्रुप समय-समय पर सामाजिक रूप से सचेत और जिम्मेदार संगठन बने रहने के लिएअपनेईएसजी गोल को बल प्रदान करता है.