- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
मनीष पॉल ने फ़िल्म जुग जुग जियो की शूटिंग शुरुवात की, कियारा,वरुण और निर्देशक संग तस्वीर को साझा किया
अभिनेता होस्ट मनीष पॉल जहाँ जाते है वे अपना जलवा वहाँ बिखेर देते है , फिर वह कोई भी जगह हो। वे अपने खुशमिजाज स्वभाव से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते है । मनीष की हर पोस्ट में कुछ न कुछ मजेदार होता है और वे अक्सर मजेदार चीजे करते रहते है ।
हालही में यह खबर आयी थी कि मनीष पॉल फ़िल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले है। अब खबर यह है कि मनीष पॉल चंडीगढ़ पहुंच चुके है , और वे फ़िल्म की स्टार कास्ट कियारा आडवाणी, वरुण धवन , अनिल कपूर और नीतू कपूर से जुड़ चुके है । चंडीगढ़ से मनीष का हमेशा एक खास जुड़ाव रहा है । मनीष को जब कभी मौका मिला है वे चंडीगढ़ आये है और इस बार और भी खास है क्योंकि वे अपनी आगमी फ़िल्म की शूटिंग करणे आये है ।
मनीष ने तस्वीर को साझा करते हुए पोस्ट किया ‘ मेरी माँ हमेशा कहतीं है, #जुग जुग जियो , तो यह होना ही था। मेरा पहला दिन @ धर्मा मूवीज के साथ पहली फ़िल्म ,
सुपर एक्सायटेड और थ्रिल हु अनिल कपूर सर , नीतू मैम, कियारा, वरुण , प्राजक्ता कोली औऱ निर्देशक राज मेहता के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर ।
फ़िल्म जुग जुग जियो में मनीष एक महत्वपूर्ण किरदार में है जिसका खुलासा जल्द ही होगा । मनीष को फ़िल्म में देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित है और उनकी इस फ़िल्म का इन्तेजार बेसब्री से कर रहे है, वैसे ही पंजाब में मनीष के होने की खबरों से मनीष पंजाब के फेन्स भी बहुत खुश है।