- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
‘स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020’ मंच पर होगा बाप्पा का आगमन और धूम मचाने आ रहे हैं कई सितारे
बप्पा के आगमन में महज़ कुछ दिन बाकी हैं और वर्तमान परिस्थति में इस उत्सव को मनाने को लेकर कई बाधाएं हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों में सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है।
इन सभी के बीच भारत के प्रमुख जीईसी चैनल स्टार प्लस ने बिलकुल अलग तरीके से बप्पा का शानदार स्वागत करने की पूरी तैयारी कर ली है। स्टार प्लस इस गणेशोत्सव, दर्शकों के लिए ‘स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020’ कार्यक्रम प्रसारित करेगा।
अभिनेता सोनू सूद, ‘स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020’ कार्यक्रम को होस्ट करने वाले हैं साथ ही वह एक पूजा के साथ बप्पा का स्वागत करेंगे। सोनू ने गणेश जी के साथ अपने एक विशेष बंधन को साझा करते हुए बताया “इस साल कई गणपति पंडाल नहीं होंगे। इसलिए, बप्पा का स्वागत करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
मुंबई आकर मैंने पहली बार इस त्यौहार को मनाया जब मैं गणेश जी की सेवा तक नहीं करना जनता था। मैंने सीखा और अब हमने एक ऐसा बंधन विकसित कर लिया है कि वह हर साल मेरे घर आते हैं। उन्होंने मेरी सभी प्रार्थनाओं का जवाब दिया है और मुझे हर साल एक नया रास्ता दिखाया है। “
उन्होंने आगे बताया “मेरे ससुराल वाले त्योहार के दौरान मेरे घर पर आते हैं और परिवार के साथ ये 10 इतने ख़ास होते हैं , जिसका हम हर साल इंतजार करते है। गणेश ही थे जिन्होंने मुझे इस संकट के दौरान इतने लोगों की मदद करने की शक्ति दी।
मैंने कई फिल्में की हैं, लेकिन मुझे निभाने के लिए अब यह सबसे अच्छी भूमिका मिली है। मैं चाहता हूं कि बप्पा महामारी के दौरान पीड़ित सभी लोगों की मदद करें और मुझे यकीन है कि वह मेरी प्रार्थना सुनेंगे और सब कुछ सही करेंगे। ”
‘स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020’ में अभिनेत्री सुरभि ज्योति शो में “सुखकर्ता दुखहर्ता” पर परफॉर्म करेंगी, जबकि दिव्यंका त्रिपाठी दर्शकों लिए एक लावणी परफॉर्म करेंगी। सबकी पसंदीदा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रमुख गानों से ट्रिब्यूट देंगी !