ग्रामों और खेतों में जाकर मंत्री सिलावट ने देखी फ़सलें

कहा फ़सल बीमा योजना का दिलाएँगे किसानों को लाभ

इंदौर. इंदौर के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज विभिन्न गांवों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया। श्री सिलावट ने किसानों से चर्चा की और सोयाबीन की फ़सल में वायरस के प्रकोप को देखा।

मंत्री श्री सिलावट ने किसानों को आश्वस्त किया कि फ़सल बीमा योजना के तहत ख़राब फसलों का मुआवज़ा उन्हें दिलाया जाएगा। मंत्री श्री सिलावट ने आज चंद्रावती गंज,  आशाखेड़ी,  कछालिया,  अजनोद, मुकाता गाँव में जाकर खेतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री दिलीप चौधरी, श्री सुमेर सिंह, श्री दयाराम एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

जिले में हुई अतिवर्षा और अन्य कारणों से सोयाबीन की फ़सल में हुए नुक़सान के संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन को सर्वे के निर्देश दिए हैं।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि फ़सल बीमा योजना के तहत किसानों को वास्तविक नुक़सान ही पर उचित मुआवजा राशि दिलाई जायेगी।

इस संबंध में मंत्री श्री सिलावट ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह से चर्चा की और राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को फ़ील्ड पर जाने और सर्वे करने के निर्देश दिये है।

ज़िले में अनेक स्थानों पर सोयाबीन की फ़सल पर वायरस लगने से फ़सल ख़राब होने के निरंतर शिकायतें प्राप्त होने पर मंत्री श्री सिलावट ने तत्परता से सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment