- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
स्वैच्छिक बाजार बन्द का मिलाजुला दिखा असर
इंदौर. इंदौर में व्यापारिक-व्यावसायिक संगठनों और शासन के बीच प्रति शनिवार-रविवार को स्वेच्छिक बाजार बन्द पर बनी सहमति के बाद आज शहर में बाजार बंद का असर मिलाजुला रहा. कई जगह बाजार बंद रहे वहीं कई बाजार खुले रहे.
कोरोना महामारी के प्रतिदिन बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर स्वेच्छिक बन्द के प्रयास शुरू किए गए थे. इसी के चलते बीते सोमवार को जिला कलेक्टर मनीष सिंह के साथ जिले के प्रमुख 20 संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रति शनिवार-रविवार आर्थिक गतिविधियों को स्वेच्छिक बन्द रखने पर सहमति दी थी। जिसके बाद आज बन्द का आव्हान किया गया था.
अलग अलग व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों से मिली जानकारी के अनुसार सोने-चांदी के क्रय-विक्रय का मुख्य बाजार सराफा, नंदानगर में कारोबार चालू रहा. किराने का मुख्य बाजार सियागंज में जरूर कुछ दुकाने बन्द रही, लेकिन यहां भी ज्यादातर बाजार खुला रहा. दवा बाजार, लोहा मंडी, एमटीएच मार्किट (इलेक्ट्रानिक बाजार), राजवाड़ा में भी कारोबार जारी रहा.
वहीं अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स के नरेन्द्र बाफना ने बताया कि अहिल्या चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अंतर्गत आज कई संस्थाओं ने मार्केट मंगल रख कर हमें समर्थन दिया है. इमसें इंदौर स्कूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन, श्रीमंत महाराजा तुकोगंज क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन, इंदौर सोना जवाहरात,दि सियागंज कन्फेक्शनरी विक्रेता एसोसिएशन, इंदौर चाँवल व्यापारी संघ, पाइप एन्ड सेनेटरी डीलर एसोसिएशन, दि सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन, इंदौर शुगर मर्चेन्ट एसोसिएशन, शास्त्री मार्केट इंदौर टाइल्स एंड सेनेटरी वेयर व्यापारी एसोसिएशन, मर्चेंट एसोसिएशन ऑफ मार्बल एंड ग्रेनाइट, इंदौर होलसेल चूड़ी विक्रेता संघ, मध्यप्रदेश बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ, केमिकल ट्रेड एसोसिएशन, इंदौर टी मर्चेंट एसोसिएशन, जेल रोड व्यापारी संघ, रिवर साइड रोड व्यापारी श्री मशीनरी एन्ड टूल्स व्यापारी एसोसिएशन आदि संस्थाओं ने सहयोग किया.