- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
सांसद ने शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना पंजीयन कार्य का निरीक्षण किया
इन्दौर. सांसद शंकर लालवानी एवं आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज झोन क्रमांक 15 द्रविड नगर झोन पर प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधी कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना एवं शहरी असंगठित कामगारो के पंजीयन संबंधी कार्य का निरीक्षण किया गया.
सांसद श्री लालवानी द्वारा झोन पर किये जा रहे पंजीयन से संबंधित कार्यवाही का निरीक्षण किया गया साथ ही झोन पर उपस्थित हितग्राहियों से भी चर्चा की गई। सांसद द्वारा पंजीयन कार्यवाही के लिए दो या दो से अधिक काउन्टर बनाने के निर्देश दिये गये ताकि हितग्राहियों का पंजीयन कार्य शीघ्र हो सके.
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधी कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी पथ व्यसायियों को कार्यशील पूंजी के रुप में बैंको के माध्यम से दस हजार रुपये का लोन उपलब्ध कराया जाएगा. क्षेत्र में लगभग 68 हजार पथ विक्रेता हाथ ठेला चालक पंजीकृत है.
योजना में पंजीयन के उपरान्त योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को रोजगार चलाने के लिए उक्त राशि दी जावेगी। पथ विक्रेता चाहे तो एम.पी. ऑन लाईन के माध्यम से भी अपना पंजीयन कर सकते है। वर्तमान में हाथ ठेला चालक पथ विक्रेता, केश शिल्पी एवं कामकाजी महिलाओं का सर्वे किया जा रहा है.
उक्त मौके पर अपर आयुक्त एस.के. चेतन्य श्रृंगार श्रीवास्तव, उपायुक्त नरेन्द्र शर्मा, झोनल अधिकारी विवेश जैन, पूर्व एम.आय.सी. सदस्य सुधीर देडगे पूर्व पार्षद सुश्री विनिता धर्म भरत पारख उपस्थित थें.