प्रधानमंत्री योजनाओं के क्रियान्वयन में मप्र अव्वलः शेखावत

जल संसाधन मंत्री ने मालवा निमाड़ की भौगोलिक संरचना से अवगत कराया

इंदौर. आज मध्य प्रदेश में आकर यह देखने को मिला कि मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री की हर एक योजनाओं के क्रियान्वयन में अव्वल है. अटल भूजल योजना से बुंदेलखंड के छह ज़िलों को लाभ मिल रहा है.

यह बात केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज इंदौर में कही. श्री शेखावत आज अल्प समय के लिए इंदौर एयरपोर्ट पहुँचे थे. प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी उनके साथ इंदौर आए.

मंत्री श्री सिलावट ने केंद्रीय मंत्री को मालवा और निमाड़ की भौगोलिक संरचना से अवगत कराया और यहाँ सिंचाई सुविधाओं के विस्तार में केंद्रीय मंत्रालय के सहयोग से अपेक्षा की. मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि आज केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत ने भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ लंबी बैठक की.

मध्य प्रदेश में सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए केंद्र शासन का हर संभव सहयोग मिलना सुनिश्चित होगा. श्री सिलावट ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से केन बेतवा लिंक पर भी चर्चा हुई. केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत ने आश्वस्त किया है कि इस परियोजना से मध्य प्रदेश का अहित नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Comment