- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
नमिश तनेजा ने बताया कौन हैं उनके जीवन का सांटा
मुंबई. हर एक के जीवन में एक सांटा होता ही हैं जो हर स्थिति में उनका समर्थन करता है, उनका मार्गदर्शन करता है और उनके भविष्य के लिए एक अच्छी दिशा देता है। हर किसी को एक सांटा चाहिए जो एक अच्छा साथी बन सके। नमिश तनेजा, जो दंगल टीवी के ऐ मेरे हमसफ़र में वेद कोठारी का किरदार निभा रहे हैं, अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं क्यूंकि उनके जीवन मैं एक नहीं बल्कि दो दो सांटा हैं।
नमिश के बड़े भाई और बड़ी बेहेन ने हमेशा उनकी रक्षा की हैं और बहुत लाड प्यार भी किया हैं। उनके साथ के अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, ” मेरा भाई और मेरी बेहेन हमेशा से ही मेरे सांटा रहे हैं। वही हैं जिन्हों ने हमेशा मेरा समर्थन किया हैं और हमेशा मौजूद थे जब भी मुझे उनकी ज़रुरत पड़ी। वे हमेशा मुझे क्रिसमस पर एक छोटा सा तोहफा देते हैं।
कभी कभी वो मुझे प्यारे से मैसेज देते हैं जिन मैं ढेर सारी पाजिटिविटी और अच्छी विचार धरा होती हैं। वे सही मैं मेरे शुभचिंतक हैं। एक दूसरे के संपर्क मैं रहने की लिए हम रोज़ाना २-३ घंटे बात करते हैं। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ की मुझे इतने प्यारे भाई और बेहेन मिले। मुझे यकीन हैं की अगर मैं कहीं गिर गया तो वह मुझे पकड़ लेंगे और मुझे हार न मानने और फिर से प्रयास करने के लिए प्रेरित करेंगे।”