- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
नम्रता ने किया शहर का नाम गौरवान्वित
शहर के अनेक पदक विजेता वुशू खिलाडी सम्मानित
इंदौर। इस वर्ष एकलव्य अवार्ड मिलने के बाद नम्रता बत्रा का उम्दा प्रदर्शन राष्ट्रीय स्पर्धा में भी जारी रहा। जूनियर वर्ग की खिलाड़ी होते हुए, उन्होंने सीनियर वर्ग में हिस्सा लिया और पहली बार में ही स्वर्ण पदक हांसिल कर लिया।
नम्रता का यह प्रदर्शन अन्य खिलाडिय़ों के लिए भी प्रेरणादायी है, क्योकि इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शहर व प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। उक्त उद्गार द वल्र्ड जिम एंड फिटनेस सेंटर में वुशू खिलाडिय़ों के सम्मान समारोह में म.प्र. वुशू एसो. के टेक्निकल डायरेक्टर तथा अंतरराष्ट्रीय जज मनोज गुप्ता ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर अन्य अतिथि के रूप में मनीष आर्य, रॉबिन स्वामी, इन्द्रदेव शर्मा, गोपाल पाटीदार मौजूद थे। अतिथियों ने नम्रता के अलावा विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतने वाली पूजा देवड़ा, अभिनव गुप्ता, सौम्या नायर, पलक शर्मा, मिहिर भटनागर, माही मिश्रा, आर्ना व्यास, अक्षय निकन, राबिन शर्मा, मोहक, तमन्ना, यश गौड़ तथा कोच सोनू जाटव व नम्रता के परिजनों का भी सम्मान किया गया।
वुशू में प्रदेश को मिल रही है लगातार सफलता
सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए विशेष रूप से शहर में आए प्रदेश के टेकनिकल डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने कहा की वुशू खेल प्रदेश में तेजी से फैल रहा है। पूरे प्रदेश में हमारी 22 अधिकृत इकाईयां है। अब तक 26 खिलाडिय़ों को विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र अवार्ड मिल चुके है।
कई खिलाड़ी शासकीय नौकरियों के साथ सेना व पुलिस विभाग को अपनी सेवा दे रहे है। राष्ट्रीय खेलों में भी प्रदेश को सबसे ज्यादा सफलता इस खेल ने ही दिलवाई है। मेरा प्रयास जमीनी स्तर से इस खेल को बढ़ावा देने का है, और हम लगातार प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें तराश रहे है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेकनीको से खिलाडिय़ों को तराशा जा रहा है। कोचेसों के लिए भी लगातार सेमिनार आयोजित किए जा रहे है। इंदौर में भी इस खेल का भविष्य काफी बेहतर है, क्योकि यहां के खिलाड़ी भी हर स्तर पर सफल हो रहे है।