सिंगर नेहा कक्कड़ और एक्टर सनी कौशल इस रविवार इंडिआज़ बेस्ट डांसर पर ‘ रेट्रो स्पेशल ‘ थीम सेलिब्रेट करते नज़र आएंगे

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय शो इंडिआज़ बेस्ट डांसर में इस वीकेंड ‘रेट्रो स्पेशल थीम’, सिंगर नेहा कक्कड़ और एक्टर सनी कौशल, के साथ सेलिब्रेट की जाएगी।

दोनों मेहमान इस एपिसोड को, अपने करियर और जिंदगी से दिलचस्प किस्सों को साझा कर, काफी मजेदार और दिलचस्प बनाएंगे ।

दर्शकों को लिए यह एपिसोड बहोत ही मज़ेदार रहेगा क्योंकि सभी प्रतियोगी अपने कोरियोग्राफ़र के साथ बॉलीवुड के शुरुआती दौर से ब्लॉकबस्टर गानों पर अपने प्रदर्शन के साथ बोहोत ही रोमांचक परफॉरमेंस करेंगे।

इसके अलावा मधुर गायिका नेहा कक्कड़ अपने गायन के साथ दर्शकों जजों और प्रतियोगियों को मंत्र मुग्ध कर देंगी । प्रतियोगियों और जजों के बीच सरप्राइज डांस मोमेंट्स भी होंगे । इस सप्ताहांत का शो पेचीदा और मजेदार होगा ।

देखिये इंडिआज़ बेस्ट डांसर का रेट्रो स्पेशल एपिसोड इस रविवार को 8 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ।

Leave a Comment