285 प्रकरण निराकृत, एक करोड़ 32 लाख के अवार्ड पारित

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में ऑनलाईन नेशनल लोक अदालत आयोजित

इंदौर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति के आदेशानुसार उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति सुजय पॉल के निर्देशन में उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में शनिवार को ऑनलाईन नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित विभिन्न प्रकार के प्रकरणों का निराकरण किया गया।

विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी व रजिस्ट्रार एवं प्रभारी सचिव उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर एम. के. शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर में 5 खंडपीठों का गठन किया गया। शनिवार को संपन्न नेशनल लोक अदालत में सिविल (एम.ए.सी.टी.आदि), रिट एवं क्रिमिनल से संबंधित 986 प्रकरणों को सुनवाई के लिये रखा गया था जिसमें कुल 285 प्रकरण निराकृत हुए जिनमें कुल मुआवजा राशि एक करोड़ 32 लाख 69 हजार 788 रू. के अवार्ड पारित किये गये.

Leave a Comment