- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
प्रभास अपनी आगामी फिल्म राधेश्याम से पूजा हेगड़े को ‘प्रेरणा’ के रूप में किया पेश।
‘राधेश्याम’, एक मैग्नम ओपस के रूप में, यूरोप में होनेवाली एक महाकाव्य प्रेम कहानी है। फिल्म में पैन इंडिया स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। पूजा हेगड़े के जन्मदिन को चिह्नित करते हुए, निर्माताओं ने फिल्म से उनका पहला रूप प्रकट किया।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए, प्रभास ने अपने ‘प्रेरणा’ को दुनिया के सामने पेश किया। ओलिव्ह के हरे रंग की पोशाक और फ्लोरल ओवरकोट में, पूजा अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ एक ट्राम में बैठी हुई नजर आती है।
प्रभास लिखते हैं, “Wishing our Prerana @hegdepooja, a very Happy Birthday!.”
‘राधेश्याम’ त्रिभाषी फिल्म होगी और इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित किया जाएगा। यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है।