- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
सोलह श्रृंगार कर पिया के साथ किया प्री करवाचौथ सेलिब्रेशन
खंडेलवाल संस्कृति वुमन्स कल्ब व नई दिशा नई सोच का आयोजन
इंदौर. खंडेलवाल समाज की संस्था खंडेलवाल संस्कृति वुम्नस कल्ब व नई दिशा नई सोच ने मिलकर समाज स्तर पर आज गिरधर महल मे प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया. इसमें क्लब व समाज के 450 से ज्यादा महिला पुरूष उपस्थित थे.
संस्था पिकाओ शुभॉंगी खंडेलवाल-संध्या किलकिलिया ने बताया कि हमारी संस्थाओं ने समाज स्तर पर बडे इंवेंट का आयोजन रखा जिसमे करवॉं चोथ थीम पर डेकोरेशन किया व सेल्फी जोन बनाया. इसमें सभी ने प्राप व चन्द्रमा बनाया. इनके साथ सभी ने फोटो खिचवाये डेकोरेशन इतना अच्छा था कि फोटो हेतु लाईन लगी रही. कई कॉम्पीटिशन रखी गई जिसमे मुख्य मिस्टर एंड मिसेस करवॉं चोॉथ, जिसमे प्रथम प्राईज 4 कुर्सी व टेबल सेट सेंकड इलेक्ट्रानिक ओटीजी तंदूर दिया अन्य कॉंम्पि.
मिसेज करवॉं चौथ, बेसिट सुहाग चूडा,थाली चलनी सजाओ की रखी जिनमे भी आक्रषक प्राईज दिये गये,. इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई.
सुप्रसिद्ध गायिका नीताजी नामदेव की संगीत निशा रखी थी जिसमे उन्हेने अपनी मधुर आवाज से शंमा बॉंध दिया. उनके मधुर गीत व आवाज पर लोग थिरकने लगे.
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाज सेवी संतोषजी धामानी, मुख्य संयोजक पूर्व समाज अध्यक्ष अशोक किलकिलिया, लक्षमणजी कानूनगो, अनिल कूलवाल,राजूजी डंगायच, राजीव झालानी व अन्य कई समाज सेवी, समाज की संस्थाओ के प्रतिनिधि व समाज बंधु सखिया बड़ी संख्या में उपस्थित थी.
संचालन शुभांगी खंडेलवाल, संध्या किलकिलिया, संगीता कूलवाल, शशि खंडेलवाल, रीना डंगायच ने किया. आभार संस्थापिका शुभॉंगी खंडेलवाल ने माना.