- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
सदाबहार सुरीले नगमों से बांधा समां
अप्रतिम प्रज्ञा प्रतिस्पर्धा का रंगारंग समापन
इंदौर. आईआईएसटी कॉलेज में विगत् एक सप्ताह से चल रही अप्रतिम प्रज्ञा प्रतिस्पर्धा के अन्तिम दिन इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता,पावर पॉईंट प्रेजेंटेषन प्रतियोगिता व इनोवेटिव साईंस मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
सभी प्रतियोगिताआं में शहर के चौइथराम स्कूल, सेंटरेफल, सेंटपॉल, लोकमान्य पब्लिक, यषवंत पब्लिक, सरस्वती ज्ञानपीठ, केशव विद्यापीठ, अल्पाईन पब्लिक, श्रीसाँई एकेडमी, राजेष्वर पब्लिक महू, चमेलीदेवी पब्लिकस्कूल, सेंटमैरी, वैष्णव बालमंदिर, गवरमेंट मॉडल हा.से., श्री जय गोविंदहा.से., पिंक फ्लॉवर, 400 से अधिक विद्यार्थियो ंने विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लिया.
वाद-विवाद प्रतियोगिता में चमेली देवी स्कूल के विद्याथियों कु. दिप्तीभोलानंद व अवनि करवरे) ने बाजी मारी वही ंगवरमेंट मॉडल स्कूल के अभिषेक यादव और सेन्टपॉल के शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इंटर स्कूल सांइन्स मॉडल प्रतियोगिता मे श्री साँई ऐकेडमी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्तकिया वहीं सरस्वती ज्ञानपीठस्कूल की टीम ने द्वितिय स्थान प्राप्त किया.
पावर पॉइन्ट प्रैजैन्टेषन में चोइतराम स्कूल ने अपना दबदबा बनाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सेंटपॉल स्कूलकीटीम ने द्वितिय स्थान प्राप्त किया. संस्था के डायरेक्टर जनरल श्री अरूण एस. भटनागर ने विजेताओं को पुरुस्कार एव ंनगद राशि देकर सम्मानित किया.
इसी कार्यक्रम की श्रंखला में सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों के लिए शाम को संगीत कार्यक्रम ‘ये रात ये चाँदनी फिर कहाँÓ का आयोजन किया गया जिसमे देश के सुप्रसिद्ध गायक सुरोजीत गुहाजी एवं सुश्री संगीता मेलेकरजी ने हेमन्तकुमार, लतामंगेशकर और किशोर कुमार के सदाबहार सुरीले नगमो से देर रात तक समा बाँधें रखा.