विद्यार्थियों को दी रोबोटिक्स की जानकारी

इंदौर. आर्मी मैनेजमेंट स्टडीज़ बोर्ड एमसीटीई महू द्वारा आयोजितआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिविर में आर्मी पब्लिक स्कूल,महू के 186 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दजऱ् कराई.
इसमें उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर वार गेमिंग एवं रोबोटिक्स के बारे में विस्तार से बताया गया.
इसका मूल उद्देश्य था भविष्य में आनेवाले तकनीकी ज्ञान से अवगत कराना, ताकि उनकी पढ़ाई और शोध कार्य में काम आ सके. इसकी सटीकता और परिपक्वता बैंकिंग, चिकित्सा,उद्योग, हवाई यात्रा, युद्ध कार्य इत्यादि क्षेत्रों में कायम हो.
छात्रों को व्यावसायिक कंप्यूटर वार गेंिगग और रोबोटिक्स के बारे में बताया गया. उन्होंने यह भी सीखा कि वास्तविक युद्धकार्य मनोरंजक नहीं है. कंप्यूटर द्वारा युद्धकार्य में सुनियोजित योजना एवं परिपक्वता विकसित किया जा सके.
आर्मी पब्लिक स्कूल,महू के छात्रों को प्रोत्साहित एवं जागृत किया गया. उन्होंने यह महसूस किया कि सभी मशीनी कार्य मानसिक सोच पर आधारित होते हैं. साथ ही उच्चतर स्तर के सभी कार्य तकनीकों से संबंधित होते हैं.

Leave a Comment