- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल बना हैण्डबॉल चेम्पियनशिप विजेता
इन्दौर. श्री वैष्णव षैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के तत्वाधान में वैष्णव कप स्फूर्ति 2018 मेगा स्पोट्र्स इवेंट के अंतर्गत वैष्णव बाल मंदिर में आयोजित अंतरविद्यालयीन हैण्डबॉल प्रतियोगिता का खिताब प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल ने अपने नाम किया। अंडर 17 वर्ग के फायनल में प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल विजेता तथा मां उमिया पाटीदार हा. से. स्कूल उपविजेता रहा.
वैष्णव स्पर्धा के संयोजक राजकुमारजी भाटिया और विद्यालय के पदाधिकारियों के द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. प्रेरणा यादव (वैष्णव बालमंदिर) को बेस्ट षूटर (मां उमिया पब्लिक स्कूल) की सोनिया मंडलोई को बेस्ट गोलकीपर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर वैष्णव सहायक ट्रस्ट के अध्यक्ष पुरूषोत्तमदासजी पसारी, मंत्री देवेन्द्रकुमार मुछाल, वैष्णव शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के मंत्री गिरधर गोपालजी नागर, संस्था अध्यक्ष कमल किशोर काबरा, उपाध्यक्ष विष्णुजी पसारी, मंत्री रविजी सिंगी, सहमंत्री अनिरूद्ध नागर, ट्रस्टी कमलनारायणजी भुराडिया एवं लक्ष्मीकुमारजी मुछाल सहित विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुषमा बडज़ात्या, उपप्राचार्या श्रीमती अंषु माहेष्वरी एवं अन्य पदाधिकारीयों ने विजेता टीमों को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन ओ.पी. नामदेव व रिद्धिमा बिले द्वारा किया गया.