- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
डीजे पर थिरके प्रेस्टिजियंस और दूसरे स्टूडेंट्स
प्रेस्टीज “मंथन 2018″ का समापन “ट्रेंडिंग रहा फेस्ट “
प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में कल हुआ तीन दिवसीय एनुअल कल्चरल फेस्टिवल का समागम जहाँ पहले दिन रॉक बैंड से शुरुवात हुई थी वही आखिरी दिन डीजे नाईट से समाप्ति हुई जहाँ प्रोग्रेसिव ब्रदर्स और डीजे शशांक के बजाये डीजे पर थिरके प्रेस्टीजिएंस और तीस अलग शहरो से आये स्टूइडेंटस |
जहाँ दूसरा दिन फैशन शो और डांस परफोर्मेस के साथ ख़तम हुआ था वही तीसरे दिन स्टूडेंट्स ने टैलेंट शो में पार्टिसिपेट किया जहाँ योंग्सटर्स ने पोएट्री, कॉमेडी, करतब, कलाबाज़ी जैसी कई और चीज़े परफॉर्म कर अपना हिडन टैलेंट ऑडियंस के सामने दिखाया,
इसी के साथ स्टूडेंट्स ने लेन गेमिंग, क्रॉस फिट गेम्स, ज़ोरब फुटबॉल, गुल्ली क्रिकेट, टग ऑफ़ वॉर जैसे कई और गेम्स में भी पार्टिसिपेट किया, इन सब के साथ ही प्रेस्टीज का मंथन ट्विटर पर भी तीनो दिन ट्रेंडिंग रहा #digitalgurukulatmanthan और #Manthan2k18 इन टैग्स से कई लोगो तक मंथन की गूंज पहुंची गयी,
इतना ही नहीं पार्टिसिपेंट्स को प्रोत्साहित करने क लिए कॅश प्रिज़ेंस भी रखे गए और साथ ही फैशन शो में रेडियो मिर्ची की आर. जे. ने भी कार्यकम का लुत्फ़ उठाया, नाचते गाते, झूमते, खाते बच्चो ने ये तीन दिवसीय फेस्ट एन्जॉय किया |