- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
पूर्वी क्षेत्र अग्रवाल समाज का पुरस्कार वितरण
इंदौर। अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाओं के विजेताओं को समाजसेवी विनोद अग्रवाल, दिनेश मित्तल, बालकृष्ण छाबछरिया, महेश मित्तल, गोविंद मंगल, प्रो. रमेश मंगल, अविनाश अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा एवं विधायक महेंद्र हार्डिया के आतिथ्य में पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पूर्वी क्षेत्र अग्रवाल समाज की ओर से पी.डी. अग्रवाल, गणेश गोयल, गोविंद गर्ग भमौरी, अजय गोयल, नरेश मित्तल, विजय मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, गोविंद मित्तल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया और स्पर्धाओं की जानकारी दी। अग्रसेन जयंती महोत्सव पर समाज की ओर से फैंसी ड्रेस, अग्रसेन एवं महालक्ष्मी के श्रृंगार, चित्रकला, रंगोली एवं दीप सज्जा सहित विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई थी।
फैंसी ड्रेस स्पर्धा मंे अंशिका कंसल एवं भव्या मित्तल विजेता रहीं। प्रार्थी अग्रवाल एवं दिव्यांशी गर्ग को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। अग्रसेन धाम पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने समाज की सक्रियता एवं बच्चों की प्रतिभा की मुक्तकंठ प्रशंसा की। संचालन गोविंद गर्ग ने किया और आभार माना नरेश मित्तल ने।