पंजाब नैशनल बैंक ने संविधान दिवस मनाया

Related Post

नई दिल्ली. देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने भारत के संविधान को अपनानेऔर संविधान निर्माताओंकोसम्मान देने और उनके अतुल्ययोगदान के याद में आज 71 वां संविधान दिवस मनाया।

इस वर्ष माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी नेसंविधान प्रस्तावना पढ़ने में देश का नेतृत्व किया। इसी क्रम में पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सीएच. एस. एस. मल्लिकार्जुन राव, कार्यपालकनिदेशक, श्री संजय कुमार, श्री  अज्ञेय कुमार आज़ादतथामुख्य सतर्कताअधिकारी श्री विजयकुमारत्यागी द्वारापंजाब नैशनल बैंक के प्रधान कार्यालय नई दिल्ली में सुबह 11:00 बजेसंविधान कीप्रस्तावना पढ़ी गई। पीएनबी, प्रधान कार्यालय के विभिन्न प्रभागों ने भीकोविड-19 एहतियाती दिशानिर्देशों का पालन करते हुएइस कार्यक्रम में सहभागिता की|

पूरे देश में पीएनबी के कार्यालयों में संविधान दिवस मनाया गया। पीएनबी केएकलाख कर्मचारियों ने अपने संबंधित कार्यालयों से प्रस्तावना पढ़ी। विधि प्रभाग ने संवैधानिक मूल्यों और भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों पर वार्ता और वेबिनार भी आयोजित किए।

पीएनबी संविधान में दिए गए कर्तव्यों का पालन करता है और नागरिकों को भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Leave a Comment