- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
धर्म स्थल खुले, श्रद्धालु पहुंचे दर्शन करने

इंदौर. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के साथ 24 मार्च को बंद हुए धर्मस्थलों के दरवाजे 189 दिन बाद मंगलवार को आम भक्तों के लिए खोल दिए गए. मंदिर के पट खुलते ही सुबह से ही भक्तों का मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.
इंदौर में खजराना गणेश, रणजीत हनुमान मंदिर, बड़ा गणपति सहित सभी मंदिरों में भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए. हालांकि कोरोना को देखते हुए तिलक लगाने और नाड़ा बांधने की मनाही है. मंदिर खुलते ही राजनेता भी दर्शन करने पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि सोमवार रात कलेक्टर ने आदेश जारी किए थे कि आमजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ, मास्क लगाकर दर्शन, प्रार्थना कर सकते हैं. आदेशानुसार मंदिर में जाने वाले भक्तों और पुजारियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। जिसमें भक्तों के बीच 2 गज की दूरी गर्भगृह में प्रवेश पर मनाही है.
सभी भक्तों, पुजारी के लिए अनिवार्य होगा कि वह मास्क ठीक से नाक के ऊपर लगाएं, गर्भगृह में प्रवेश नहीं होगा और एक दूरी बनाकर ही दर्शन कर सकेंगे. धर्मस्थलों पर चलने वाले अन्न क्षेत्र भी शुरू होंगे, लेकिन छह फीट की दूरी रखना जरूरी होगा। सैनिटाइजर भी रहेगा, हाथ धोना अनिवार्य रहेगा।