- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
रोटरी कौशल विकास केंद्र का भूमिपूजन
इंदौर. रोटरी क्लब पीथमपुर की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजिट होटल मनाल पीथमपुर में सम्पन्न हुई.
रोटरी कौशल विकास केंद्र राऊ-पीथमपुर बाईपास मेनरोड का भूमि पूजन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डिस्ट्रिक्ट 3040 रो. गुस्ताद अंकलेसरिया, गजेंद्र नारँग, वॉल्वो-आइशर ग्रुप के एक्सिक्यूटिव वॉइस प्रेसिडेंट बी. अनिल बालिगा, ए.जी. चंद्रमोहन व्यास, सर्वप्रिय बंसल, सरजीव पटेल, पीथमपुर और अन्नपूर्णा क्लब के मेंबर्स, प्लेसमेंट पार्टनर आईपीएस टीम और गणमान्यजनों की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ.
इसके अंतर्गत रोटरी कौशल विकास केंद्र में वेल्डर्स, पेंटर्स, फिटर्स, मेकैनिक, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कम्प्यूटर ऑपरेटर की 3 माह की पूर्णत: नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी तथा ततपश्चात 100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट कराया जायेगा.