- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
साईना नेहवाल ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो को कर रही हैं मिस
हम सब इस बात से वाकिफ हैं कि आसिफ शेख एक बेहद ही काबिल और विविधताओं से भरे बाॅलीवुड तथा टेलीविजन एक्टर हैं। साथ ही एण्ड टीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के आशिक मिजाज पड़ोसी।
लेकिन क्या आपको पता है कि विभूति नारायण को एक प्रशंसक मिल गयी है और वह भी कोई और नहीं, बल्कि मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साईना नेहवाल हैं? जी हां आपने बिलकुल सही सुना! यह मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो को काफी मिस कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने आसिफ के एक ट्वीट पर यह बात कही।
अपने बाॅलीवुड के पुराने दिनों को याद करते हुए, आसिफ ने एक पोस्ट शेयर की है जहां वह मशहूर फिल्म ‘करण अर्जुन’ के सूरज के रूप नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘‘एक फिल्म…कई सारे किरदार और कई सारी यादें रुकरणअर्जुन।
इस पोस्ट में उनके अलग-ंउचयअलग लुक्स का कलेक्शन है, जो उन्होंने इस फिल्म में निभाये थे। इस तस्वीर ने उनके सभी फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा, जिनमें साईना भी शामिल हैं। उन्हें ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो के नये एपिसोड की बहुत याद आ रही है।