- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
सलमान खान को फिल्म भारत के लिए बुजुर्ग के लुक में ढलने के लिए लगते थे ढ़ाई घंटे
अभिनेता ने पहले पोस्टर के साथ ही अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया। अपने पसंदिता अभिनेता को एक साथ विभिन्न रूप में देखना सलमान खान के प्रशसकों के लिए किसी दावत से काम नहीं है l –हालही में निर्देशक ने इस लुक के बारे में कहा : “यह एक बहुत ही कठिन प्रक्रिया है, इस पुरे प्रोसीजर के लिए काफी धैर्य रखना पड़ता है ।”
सलमान को इस लुक में ढलने के लिए करीबन ढ़ाई घंटे लगते थे l सलमान को जब संक्षिप्त रूप से बताया गया की यह लुक फिल्म में उनके चरित्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है सलमान ने काफी सहकार्य किया l
सलमान खान को इस लुक के लिए परफेक्ट फिट दाढ़ी और मूछे मिलने के लिए लगभग 20 अलग-अलग दाढ़ी और मूंछों को आजमाना था l अभिनेता के धैर्य को निर्देशक और मेकर्स द्वारा काफी सरहाया गया l
प्रोस्थेटिक्स को यू.के स्थित एक कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया था और भारतीय मेकअप कलाकारों ने इस लुक को एक्सीक्यूटे किया कलाकारों और निर्माताओं के निर्माण और प्रयास फिल्म की भव्यता को दर्शाते हैं।
फ़िल्म में सलमान और कैटरीना के साथ-साथ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे अनुभवी कलाकार शामिल है।
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और टी सीरीज द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 5 जून 2019 की ईद पर रिलीज होगी।