- अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस चेयरपर्सन उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना की घोषणा की
- फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का गाना 'गोरी है कलाइयां' हुआ रिलीज
- इंदौर के वरुण और बबिता ने शार्क टैंक में जीती 1.75 करोड़ रुपये की डील
- इंडोटेक इंडस्ट्रीज ने जीता आईएमटीएमए एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड
- Life-Changing Heart Procedure Restores Health of Elderly Patient in Indore
रक्षाबंधन पर्व पर डाक विभाग की विशेष तैयारी
भारतीय डाक विभाग द्वारा “डाकसेवा-जनसेवा” को चरितार्थ करते हुए इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व हेतु विशेष तैयारी की गई है. इस अवसर पर राखी भेजने के लिए मात्र दस रूपये कीमत के वाटरप्रूफ डिज़ाइनर स्पेशल राखी लिफाफे तैयार किये गए है.
इस बारिश के मौसम में भी बहनें सुदूर निवासरत अपने भाईयों को राखी इस लिफाफे के माध्यम से सुरक्षित भेज सकती है. कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण ट्रेंने, बसें व अन्य यातायात के साधन कम उपलब्ध होने के कारण बहनों को अपने भाईयों की कलाई पर राखी बाँधने के लिए उन तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है.
ऐसे में डाक विभाग ने बहनों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए राखियों को गंतव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था कर रहा है ताकि, समय पर राखियाँ भाईयों की कलाईयों पर सज सके.
ये राखी स्पेशल लिफाफे इंदौर परिक्षेत्र के अंतर्गत इंदौर नगर, इंदौर मोफसिल, खंडवा, मंदसौर, रतलाम, सीहोर, उज्जैन संभागों के समस्त डाकघरों में विक्रय हेतु उपलब्ध है.
श्रावण मास को देखते हुए सभी प्रधान डाकघरों एवं चुनिन्दा डाकघरों में गंगाजल के विक्रय की भी विशेष व्यवस्था की गई है. यह गंगाजल सीधे गंगोत्री से ग्राहकों के लिए बिना किसी लाभ के विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.