सुपर डांसर – चैप्टर 4 में इस वीकेंड संजय दत्त के साथ होगा गणपति स्पेशल एपिसोड का जश्न

मुंबई. गणेश चतुर्थी के साथ जहां उत्सव की शुरुआत हो रही है, वहीं सुपर डांसर – चैप्टर 4 में भी इस वीकेंड अभिनेता संजय दत्त के साथ धूमधाम से ये त्यौहार मनाया जाएगा। जहां संजू बाबा, गणपति की मूर्ति के साथ एक जोरदार एंट्री करेंगे, वहीं कंटेस्टेंट्स उनके कुछ सबसे मशहूर, चार्टबस्टर हिट गानों पर शानदार परफॉर्मेंस देकर उन्हें यादों की गलियों में ले जाएंगे।

कंटेस्टेंट्स की प्यारी फरमाइशें पूरी करते हुए, संजय दत्त बार-बार मंच पर आएंगे। सीढ़ी चढ़ने से लेकर जजों – शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर को मशहूर संजू बाबा ‘वॉक’ सिखाने तक, संजय दत्त ने मंच पर धूम मचा दी।

इसके अलावा इस वीकेंड सुपर 10 कंटेस्टेंट्स की घोषणा की जाएगी, जो प्रतियोगिता के साथ आगे बढ़ेंगे। तो इन 13 प्रतियोगियों में से कौन सुपर 10 का हिस्सा होंगे?

Leave a Comment