मस्ती के साथ सकारात्मक परिवर्तन की बात 

राउंड टेबल इंडिया इंदौर मैजेस्टिक की एनुअल जर्नल मीटिंग
इंदौर. आज का युवा सिर्फ अपने और अपने परिवार के बारे में ही नहीं बल्कि समाज के बारे में भी विचार करता है. अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ वक्त जरूरतमंदों के लिए निकाल कर उनकी मदद करना ना सिर्फ सुकून देता है बल्कि समाज से हमने जो कुछ भी पाया है उसे लौटने का भी यह एक बेहतर जरिया है.
इसी सोच के साथ शुरू हुए राउंड टेबल इंडिया इंदौर मैजेस्टिक राउंड टेबल 297 की दूसरी एनुअल जर्नल मीटिंग शनिवार को हुई. इस मीटिंग में पूर्व चेयरमैन ऋत्विक गर्ग ने अपना पदभार नए चेयरमैन आदित्य अग्रवाल को सौपा. सेक्रेटरी चुने गए प्रखर जैन और वाईस चेयरमैन का पदभर संभाला अर्पित दुबे ने.
चेयरमैन आदित्य अग्रवाल ने कहा हमने सरहदों पर विषम परिस्थितयों में देश की सेवा कर रहे जवानों को अपनी ओर से सम्मान देने की कोशिश की. सभी साथी  फौजी वर्दी पहन कर आए थे और जवानों की तरह की एक-दूसरे से बात कर रहे थे.
मीटिंग के दौरान नए वर्ष के एजेंडे पर चर्चा करते हुए बताया कि पिछले साल भी संस्था द्वारा सरकारी स्कूल में पढऩे वाले गरीब बच्चों के लिए हाई टेक क्लासरूम तैयार किए गए थे. इस साल भी हमारी कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा बच्चो तक अच्छी शिक्षा के संसाधन मुहैया करा पाए.

Leave a Comment