- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
ब्रेक की जगह दब गया एक्सीलेटर, कार ने रिक्शा को मारी टक्कर

राजीव गांधी चौराहे के पास हुई घटना
इंदौर. राजेन्द्र नगर थाना इलाके के राजीव गांधी चौराहे पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. तेज गति से दौड़ रही कार चौराहे पर स्टैंड पर खड़े ऑटो में जा घुसी. एक के बाद तीन ऑटो कार की चपेट में आ गए। हादसे में पांच लोग घायल हो गए. इनमें से ज्यादा चोट आने पर तीन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को सुबह 11 बजे की है एक युवती अपने मित्र के साथ घूमने निकली थी. कार युवती चला रही थी. जब दोनों राजीव गांधी चौराहा के समीप पहुंचे तो युवती ने कार पर नियंत्रण के लिए ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया जिससे कार की गति तेज हो गई. कार ने एक के बाद एक तीन रिक्शाओं को टक्कर मार दी. रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना में पांच लोग भी घायल हो गए।
सूचना मिलते ही डॉयल-100 मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को चोइथराम अस्पताल में भेजा गया है जबकि दो घायल क्लॉथ मार्केट अस्पताल पहुंचाए गए. जिस कार को युवती चला रही थी, उस पर मानव अधिकार संघ लिखा हुआ है। युवती ने यातायात अवरोधक के लिए रखे स्टॉपर भी क्षतिग्रस्त कर दिए। पुलिस ने दोनों युवक और युवती को थाने में बैठा लिया था.
उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी चौराहा काफी व्यस्त रहता है. एक छोर से आइ-बस का संचालन होता है तो दूसरा छोर रिंग रोड को जोड़ता है। यह तो गनीमत थी कि घटना के समय कोई भारवाहक वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था और जनहानि भी हो सकती थी.