- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
- Akshay Kumar Emerges as the 'Most Visible Celebrity' as Celebrity-Endorsed Ads Witness a 10% Rise in H1 2024
- Madhuri Dixit's versatile performance in 'Bhool Bhulaiyaa 3' proves she is the queen of Bollywood
- PC Jeweller Ltd.Sets December 16 as Record Date as 1:10 Stock Split
कलर्स के आगामी विजुअल बेस्डं क्विज शो ‘द बिग पिक्चअर’ का रजिस्ट्रे शन शुरू हो चुका है, बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह करेंगे शो को होस्ट
17 जुलाई से शुरू हो रहा है, 10 दिनों तक हर रोजरात 9.30 बजे कलर्स पर एक नया सवाल लाइव होगा और यूजर्स वूट एप्पर, Voot.com या माय जियो एप्प9 पर लॉग ऑन कर रजिस्टार कर सकते हैं~
मुंबई, जुलाई, 2021: एक हजार शब्दय बयां करने वाली एक तस्वीजर से अब आप लाखों कमा सकते हैं। BYJU ’S की प्रस्तुपति ‘द बिग पिक्चहर’ भारत का पहला विजुअल बेस्डी क्विज शो है। इसे होस्टक कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टा र रणवीर सिंह। बनिजय एशिया, सलमान खान टेलीविजन एंड आईटीवी स्टूलडियोज ग्लो बल एंटरटेनमेन्टा बी.विज के सहयोग से यह शो तैयार हुआ है। इसकी रजिस्ट्रेसशन प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू होने वाली है और इसका पहला सवाल रात 9.30 बजे कलर्स पर लाइव होगा। दर्शक आसान स्टे प्स का पालन करते हुये अपनी रजिस्ट्रेोशन प्रकिया पूरी कर सकते हैं और अपने घरों से ही वूट एप्प , Voot.com या माय जियो एप्प पर लॉन्गन ऑन कर इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
तो फिर तैयार हो जाइये अपनी विजुअल नॉलेज के इम्तिहान के लिये और इन तीन आसान स्टेहप्स को फॉलो करके ‘बिग’ जीतने के लिये।
स्टे प1: एंट्रीज के लिये कॉल: सबसे पहला सवाल 17 जुलाई को रात 9.30 बजे कलर्स पर ऑन-एअर होगा और एक नया सवाल हर दिन रात 9.30 बजे अगले 10 दिनों तक इस चैनल पर शेयर किया जायेगा। 26 जुलाई तक ऐसा किया जायेगा। हर सवाल उसकी घोषणा के बाद केवल 24 घंटे तक वैध होगा और वूट एप्प , Voot.com या माय जियो एप्प पर जरूरी जानकारियां भरकर जवाब दिया जा सकता है।
स्टे प 2: ऑनलाइन टेस्टि: जो दर्शक उन सवालों के सही जवाब देंगे, उनमें से कुछेक को अगले राउंड के लिये रैंडम तरीके से शॉर्टलिस्टo किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गये प्रतिभागी को कॉल किया जायेगा और उन्हेंै ऑनलाइन टेस्ट् के बारे में जानकारी दी जायेगी। उन्हेंग एसएमस/ईमेल के जरिये 8 अगस्त से पहले ऑनलाइन टेस्टह के लिये एक लिंक भी दी जायेगी। टेस्ट वाले दिन, प्रतिभागी टेस्ट देने के लिये मोबाइल के जरिये लॉग इन कर सकते हैं और 20 विजुअल बेस्डट हर सवाल का जवाब देने के लिये 20 सेकंड का समय दिया जायेगा और 4 विकल्पि होंगे। सारे सवालों के जवाब देने के बाद, यूजर उस पेज पर निर्देशित किया जायेगा, जहां वे पहले बताये गये मापदंडों के आधार पर अपना परिचय वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
स्टेगप3: ऑन-ग्राउंड ऑडिशन: ऑनलाइन टेस्टी पास करने वाले चयनित प्रतिभागी को फिर उल्लेोखित शहर में पर्सनल इंटरव्यूे के लिये बुलाया जायेगा। उन शहरों में शामिल हैं, दिल्लीप, मुंबई, कोलकाता, भोपाल, रांची, जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ। जो प्रतिभागी इन तीनों लेवल को पार कर जायेगा उन्हेंन मुख्य शो का हिस्सा बनने और अपनी किस्मबत बदलने का मौका मिलेगा।
‘बिग बॉस’ 14 की विजेता, रूबीना दिलैक ऊर्फ ‘शक्ति अस्तित्वा के एहसास की’ की सौम्याक का कहना है, ‘’ कलर्स द्वारा ‘बिग पिक्चार्स’ के रूप में बेहद ही अनूठा शो लॉन्च किया गया है, जोकि निश्चित तौर पर दर्शकों के लिये बेहद खास आकर्षण होने वाला है। कलर्स जैसा चैनल, ‘बिग पिक्चपर्स’ जैसा शो, बॉलीवुड सुपरस्टाकर रणवीर सिंह जैसे होस्ट और लाखों जीतने का मौका। मैं काफी उत्साहित हूं और उम्मीोद है कि आप भी होंगे, तो फिर समय बर्बाद ना करें और खुद को रजिस्टकर करायें। ‘बिग पिक्च र’ का हिस्साु बनें और इसे बिग बनाएं।‘’
‘बिग पिक्चोर’ के बारे में बताते हुये कलर्स के शो ‘छोटी सरदारनी’ में लीड रोल निभाने वाली, निमृत कौर अहलुवालिया का कहना है, ‘’कलर्स ने हमेशा ही बेहद रोमांचक रियलिटी शोज़ से हमारा मनोरंजन किया है। मैं उनके आगामी क्विज शो के लिये काफी उत्सुंक हूं जोकि विजुअल मेमोरी वाले कॉन्सेटप्टह पर बना है। इतना ही नहीं इसमें खुश होने वाली काफी सारी चीजें हैं। इस शो को सबके चहेते और बॉलीवुड के मेगास्टासर रणवीर सिंह होस्टख करेंगे और यह लखपति बनने का बेहद ही सुनहरा मौका है। तो फिर आप सब और इंतजार ना करें , यह आपके लिये मौका है रजिस्टार करवाने का!
प्रविष्टा मिश्रा ऊर्फ कलर्स के ‘बैरिस्टकर बाबू’ के अनिरुद्ध रॉय चौधरी का कहना है, ‘’कलर्स एक बड़ा शो ‘द बिग पिक्च र’ लाने के लिए तैयार है। यह सबके लिये भी बिग होने वाला है। यह एक विजुअल मेमोरी पर आधारित क्विज शो है। बॉलीवुड के पावरहाऊस रणवीर सिंह, इसके रोमांच को और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वे होस्टो के तौर पर टेलीविजन इंडस्ट्रीर में कदम रख रहे हैं। और इसका अनोखा कॉन्से।प्ट सबको सिर्फ एक पिक्चहर के जरिये बड़ा ईनाम जीतने का मौका देगा। तो मेरे सारे फैन्सह इतना बड़ा ईनाम पाने और सुपरस्टाकर रणवीर सिंह से मिलने का मौका हाथ से जाने मत दीजिये । रजिस्ट्रे शनन खुल चुका है तो फिर जाइये और लाखों जीतने के लिये खुद को रजिस्टेर कराइये।‘’
बॉलीवुड के सुपरस्टाजर रणवीर सिंह के साथ ‘तस्वी।र से तकदीर तक का खेल’ में शामिल होइये!
BYJU’S पेश करते हैं, ‘द बिग पिक्चकर’ रजिस्ट्रे शन शुरू हो रहा है 17 जुलाई, 2021 से।