- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
काम पर भरोसा तो नौकरी और खुद पर भरोसा हे तो बिजनेस करे: मेहर
इंदौर! नौकरी और बिजनेस ये दोनों ही किसी भी व्यक्ति के आय के वैधानिक स्त्रोत है । किसी भी व्यक्ति के अमीरी के बीच का फासला है । क्या आपने आज तक दुनिया में किसी ऐसे व्यक्ति का नाम सुना है जो केवल किसी की नौकरी करके अमीर बना हो? नहीं ना। हाॅ, नौकरी से केवल व्यक्ति अपने और अपने परिवार की जरूरत एवं लिया गया कर्ज तो चूका सकता है किन्तु अमीर नही बन सकता है।
अमेजिंग ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट के फाउन्डर चेयरमैन ब्रेन एवं मेमोरी पाॅवर एक्सपर्ट दिनेश मेहर द्वारा बताया गया कि हमारे देश में अधिकतर व्यक्ति नौकरी करना ज्यादा पंसद करते है उनका मानना है कि यदि हम नौकरी नहीं करेगें तो हमारे परिवार का खर्च कैसे चलेगा? वे उनकी जगह सही भी है यदि घर चलाना है तो नौकरी करना उचित है।
उन व्यक्तियों को अपने काम पर भरोसा खुद से ज्यादा होता है। इसका मतलब ये नही है कि नौकरी करने वाले व्यक्ति अमीर नही बनना चाहते। वे चाहते तो बहुत है किन्तु सही निर्णय लेने में वे देर कर देते है ओर समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है उनको इस बात का पता ही नही चलता है। दूसरी ओर जिन्हें स्वयं पर भरोसा होता है वे बिजनेस करते है क्योंकि बिजनेस ही है जो उनकी आय में निरन्तर वृद्धि कर सकता है।
यहां पर एक बात ओर स्पष्ट करने वाली है केवल बिजनेस करने से ही व्यक्ति अमीर नहीं बनता है उस व्यक्ति को सही बिजनेसमेन वाली आदते भी अपनानी होगी। जैसे – रीड़िंग हेबिट डेवलेप करना, जीवन में सदैव स्वयं को विकसित करना, छोटी-छोटी बचत करना, सही जगह पर निवेश करना, अवसरों का लाभ लेना, सम्पत्ति खरीदना, कर्ज लेकर व्यक्तिगत चीजे ना खरीदना, तन-मन-धन के स्वास्थ्य ध्यान रखना आदि ।