उषा ठाकुर बोलीं- टंट्या मामा के ताबीज से होता है स्वास्थ्य लाभ, कोरोना को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं

इंदौर. मध्य प्रदेश में 4 दिसंबर को जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर के रूप में मनाने की तैयारी जोरों शोरों पर की जा रही है. वहीं आयोजन से पहले मंत्री उषा ठाकुर ने अजीबोगरीब बयान दिया।

दरअसल महू के पातालपानी में चल रही तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने मौसम के मिजाज को लेकर तो कुछ नही कहा, लेकिन उन्होंने टंट्या मामा को लेकर जो बात कही है वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. मंत्री ठाकुर ने रेसीडेंसी पर कोरोना समेत मौसम के व्यवधान को लेकर कहा कि कही कोई प्रतिबंध नही है और मेरी दृढ़ आस्था और विश्वास है कि कही कुछ नहीं होगा और सब स्वस्थ रहेंगे.

उन्होंने मीडिया से ये भी कहा कि, आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि, टंट्या मामा के जो ताबीज बंटते है उसने लोग स्वास्थ्य लाभ हासिल करते है और पातालपानी में असीम आस्था है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े क्रांतिकारी को हम प्रणाम करने जा रहे है कही कोई न प्रकृति न परमात्मा किसी भी प्रकार से व्यवधान नही पैदा करेंगे.

Leave a Comment