पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण भी करें, शौर्यादल का संकल्प हरा भरा इंदौर

इंदौर. शहर में शुद्ध आबोहवा के साथ ही पर्यावरण को बेहतर बनाने में पौधों का महत्व पूर्ण स्थान है हरियारी को बचाने के लिए पौधारोपण करना हम सभी का दायित्व है. इसके लिए हर व्यक्ति न सिर्फ पौधे लगाए बल्कि उनका संरक्षण भी करें तो ही ये पौधे पेड़ बन पाएंगे. बच्चों की तरह इनकी देखरेख करना जरूरी है.
यह बाते हवा बगला से कैट चैराहे तक हो रहे पौधारोपण कार्यक्रम में अतिथियों ने कही. इस अवसर पर प्रमुख रूप से महंत शुकदेवदास महाराज, डॉ रोहित कुमार, घनश्याम पोरवाल, विजय राणा, संदीप चैहान,  संदीप लाड, राकेश अरोरा,राधेश्याम शर्मा आदि शामिल हुए.
पौधारोपण कार्यक्रम के कोर्डीनेटर एवं शौर्यादल के संभागीय मास्टर ट्रेनर कमलेश्वर सिंह सिसौदिया ने बताया कि हवा बग्ला से केट चौराहे तक हो रहे पौधारोपण का कार्य एक सप्ताह से जारी है जिसमें शोर्यादल का संकल्प है हरा भरा हो हमारा इंदौर के तर्ज पर पौधारोपण हो रहा है. इसमें प्रतिदिन समाज के अलग-अलग वर्गो के लोग शामिल हो रहे है. बुधवार को अष्टांग आयुर्वेद कालेज के डॉक्टर्स एवं 150 से ज्यादा छात्रों ने सहभागिता की. इंजीनीयर्स के साथ स्थानीय प्रबुद्धजनों ने भी सहभागिता की है.
तीन किलोमीटर के इस रोड क्षेत्र में प्रथम फेज का काम हो चुका है झोन से केट चौराहे तक डेढ़ किमी से ज्यादा में पौधे लगाए जा चुके है. आगे एक सप्ताह में यह पौधारोपण पूर्ण हो जाएगा. इस पौधारोपण में स्थानीय रहवासी पौधो को पेड बनाने को संकल्प भी ले रहे है. बुधवार को 200 से ज्यादा लोगो ने लगभग 800 पौधों को रोपण किया जिसमें नीम,आवला,बादाम, कदम, अशौक आदि पेड प्रमुख रूप से थे.

Leave a Comment