- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
देश के अनेक राज्यों से आई महिला उद्यमियों ने लगाए राखी सहित अनेक स्टॉल
श्वेतांबर जैन महिला संघ के सावन बाजार में पहले दिन ही उमड़ा परिवारों का मेला
इंदौर। श्वेतांबर जैन महिला संघ ग्रीन पार्क कालोनी द्वारा टैगोर मार्ग स्थित हो कर लेमन ट्री मंे आयोजित दो दिवसीय ‘सावन बाजार‘ का शुभारंभ समाजसेवी श्रीमती रेखा जैन एवं ज्योति छाजेड़ के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अध्यक्षता श्रीमती अंजू गांग ने की ।
बाजार में लगभग 40 स्टॉल लगाये गये हैं, जिनमें देश के विभिन्न राज्यों की महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित राखियां, एथेनिक वेयर, ड्रेसेस, डेकोरेशन का सामान, ज्वेलरी, फुटवेयर, पर्सेस, डिजाईनर साड़ियां, चूड़ियां, आधुनिक कंगन आदि अनेक घरेलू उपयोग की सामग्री प्रदर्शित की गर्इ्र हैं।
इनमें से अनेक आयटम ऐसे है, जो पहली बार इंदौर के दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं। आज पहले दिन ही ग्राहकों ने जमकर अपनी पसंद की वस्तुएं खरीदी ।
अध्यक्ष अंजू गांग ने बताया कि इस बाजार से होने वाली आमदनी का कुछ हिस्सा रोशनी फाऊंडेशन को नेब्यूलायजर मशीन के लिए तथा केंसर फाऊंडेशन को उसके सेवा प्रकल्पों के लिए भैंट की जाएगी। बाजार शुक्रवार को ही सुबह 10 से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। रक्षाबंधन एवं आने वाले त्योहारों की दृष्टि से इस बाजार में अनेक आयटम्स उपलब्ध हैं, वह भी काफी रियायती और आकर्षक दामों पर। यहीं कारण है कि आज दिन भर बाजार में महिलाओं एवं परिवारों का मेला जुटा रहा ।