- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
संकल्प से सिद्धि तक समयदानी बने कार्यकर्ता: गोपीकृष्ण नेमा
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 में भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत
इंदौर. आज सुबह श्रीराम मंदिर, पंचकुइया में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 में भाजपा के नवनियुक्त नगर पदाधिकारियों का सम्मान समारोह संत लक्ष्मणदास महाराज, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व महापौर उमाशशि गुप्ता, मांगीलाल रेडवाल, लक्ष्मीनारायण साहू, योगेश मेहता की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त नगर अध्यक्ष श्री नेमा ने कहा कि कार्यकर्ता हमारी शक्ति है, उस शक्ति को और सशक्त करते हुए हमें जमीन पर सक्रिय होकर काम करना है. भाजपा एक परिवार है, परिवार व समाज के विस्तार में जिस प्रकार हम समय दान देकर समाज व परिवार के विकास के लिए कार्य करते है, उसी प्रकार संगठन के लिए भी समयदानी के रूप में कार्य करेंगे, तो दुनिया की कोई ताकत नहीं है, कि इंदौर में हमारी विजय पताका को लहराने से रोक सकें.
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अबकी बार 200 पार का नारा दिया है. उनके इस संकल्प को, सिद्धि तक पहुँचाने का कार्य कार्यकर्ता ईमानदारी से करेंगे. पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि संगठन ने जो भी दायित्व दिया उसे पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास किया है. गोपी भैया के नेतृत्व में पार्टी को और विस्तारित करने का काम करेंगे.
स्वागत भाषण देते हुए विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि गोपीकृष्ण नेमा जी को संगठन ने जो भी जबाबदारी दी है, उस पर वे खरे उतरे है. आशा ही नही पूरा विश्वास है कि नगर अध्यक्ष के रूप में इंदौर नगर की सभी 6 सीट उनके नेतृत्व में जीतकर इतिहास रचने का काम करेंगे. आने वाला समय चुनोती पूर्ण है, चुनाव में 100 दिन बचे है उन 100 दिनों में कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर जाकर जनता से संवाद स्थापित करें. चौथी बार सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता आगामी 100 दिन संगठन को समर्पित करें, निश्चित ही सरकार बनेगी.
इस अवसर पर नवनियुक्त उपाध्यक्ष महामंत्री घनश्याम शेर, मुकेश राजावत, उपाध्यक्ष कमल वाघेला, जयदीप जैन, सोनू राठौर, कोषाध्यक्ष गुलाब ठाकुर, वीना शर्मा, जयश्री जातेगावकर, संदीप दुबे, मुकेश मंगल का स्वागत साफा व पुष्पमाला पहनाकर किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता बालकृष्ण अरोरा, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, एमआईसी मेंबर अश्विनी शुक्ला, पार्षद मनोज मिश्रा, टीनू जैन, आदि उपस्थ्ति थे.