- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
स्वस्थ नारी-स्वस्थ परिवार का निर्माण करती है: डॉ दिव्या गुप्ता
इंदौर. वार्ड 6 जनता क्लिनिक पर नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दिव्या गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, वरिष्ठ आयु वर्ग की महिलाओं की नि:शुल्क चिकित्सकीय जाँच कर उनकी स्वास्थ्य समस्याओं को चिन्हित किया और निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया.
पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने बताया कि जनता क्लिनिक पर आयोजित महिला स्वास्थ्य शिविर में डॉ दिव्या गुप्ता ने परीक्षण के साथ साथ महिलाओं से संबंधित बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि किशोरी बालिकाओं (13 वर्ष से 19 वर्ष तक) की रक्त अल्पता तथा माहवारी से संबंधित समस्या की पहचान एवं उपचार, गर्भवती महिलाओं के लिये रक्त अल्पता, उच्च रक्तचाप, अन्य हाईरिस्क की पहचान एवं उपचार तथा इलेक्टिव सीजर के लिये चिन्हांकन, अन्य आयु वर्ग की महिलाओं के लिये उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, नि:संतानता, सिर दर्द की शिकायत होने, बार-बार पेशाब जाने, थोड़ा-सा भी काम करने में थकान महसूस होने, हाथ-पैरों में दर्द होने, माहवारी अधिक दिनों तक होने, स्तन में गठान की शिकायत होने, तंबाकू का सेवन करने वाले महिलाओं के मुँह में घाव या छाले होने, महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं में अनियमित माहवारी सहित अन्य स्त्री रोगो से बचाव व उनके निराकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अधिक समस्या होने पर उपचार में उनकी मदद भी की जाएगी. 12 अगस्त को चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुकेन दसोरे व 19 अगस्त को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद नीमा जनता क्लिनिक पर अपनी सेवाएं देंगे..